पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत डॉक्टरों द्वारा बालको एवं बच्चों को स्वस्थ कैसे रहना इस बारे में जानकारी दी

0
154

दल्लीराजहरा वार्ड नंबर 18 में केंद्र क्रमांक 30 31 57 पोषण पखवाड़ा के तहत उपस्थित पार्षद श्रीमती अरुणा रामटेके जी स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर वर्मा सहायक चुनार का डॉक्टर नेहा मखीजा ने बालकों को धूप से बचने के लिए ज्यादा पानी पिए घर पर ही रहे संतुलित आहार ले तेल फूल का बना चीज बाहर का सेवन बंद करें डॉक्टर वर्मा ने पलकों को ज्यादा पानी पीने स्वास्थ्य का ख्याल रखें हरी सब्जी का सेवन करें बच्चों को होटल का या नूडल्स चिप्स कुरकुरे देना बंद करें फल संतुलित आहार यह सब अपने बच्चों को खिलाएं समय पर टीकाकरण साफ सफाई यह सब का ध्यान देवे कुपोषित बच्चों को एनआरसी दांडी में भर्ती कारण जिसमें बच्चे एवं मां को खाना समय समय पर कितना खाना खाना है खाने में क्या-क्या शामिल करना है बच्चे की मम्मी को समझाया जाता है और उनकी आर्थिक सहायता के लिए उनको रोजी भी दिया जाता है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हर मंगलवार को रेडी तो दिया जाता है उसे अपने बच्चों को हवा भजिया चीला रोटी बनाकर बच्चों को खिलाएं चावल दाल बड़ी से रंगोली बनाकर हितग्राहियों को संदेश दिया गया घर का संतुलित आहार खाना है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सिम्पा लाऊत्रे धनेश्वरी चंद्राकर हेमिन रजक शासिका किरण सैंडे सकून सुखदेवे श्रद्धा एवं बच्चों एवं बालकों के साथ पोषण पखवाड़ा मनाया गया