जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में पिछले दिनों पुलिस और नक्सालियों के बीच चली मुठभेड़ के दौरान एक बच्ची की मौत हो जाने तथा उसकी मां के घायल होने की घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है। बीजापुर के गंगालूर थाना अंतर्गत मुदवेंडी गांव की एक बच्ची की मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। बच्ची की मां के हाथ में भी गोली लगी थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रभारी संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। कमेटी के संयोजक बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, सदस्य प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री नीना रावतिया, जिला पंचायत सदस्यद्वय शंकर कुड़ियाम व बसंत ताती तथा जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया को बनाया गया है। गैदू के मुताबिक समिति को जल्द मौके पर जाकर सच्चाई का पता लगाने व रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को जल्द भेजने के लिए कहा गया है।