संसदीय सचिव रेखचंद जैन हुए शामिल नगरनार में आयोजित युवा मंडई व जनसमस्या निवारण शिविर में

0
58

अतिसंवेदनशील क्षेत्र के लोगों को बांटा गया वन अधिकार मान्यता पत्र 278 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की मंशानुरूप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् नगरनार क्लस्टर में युवा मंडई व जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शामिल हुए। शिविर में नगरनार क्लस्टर क्षेत्र के नगरनार, कस्तुरी,धनपुंजी,चोकावाड़ा व भेजापदर क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे जिनकों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई। इस दौरान धनपुंजी व माचकोट ग्राम के वनवासियों को क्रमशः85व 49 वनाधिकार पत्र दिया गया। इस दौरान संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दो नग सांस्कृतिक मंच 34.35 लाख रुपए , उचित मुल्य की दुकान 10लाख रुपए,सीसी सड़क 8.23 लाख रुपए, बाजार स्थल निर्माण189 लाख रुपए ,कुक्कुट पालन व बकरी पालन शेड निर्माण 4.36लाख , आईटीआई संस्थान 3.5 लाख रुपए व आदर्श गुड़ी 19लाख रुपये कुल 278 लाख रुपए के कार्यो का भूमिपूजन किया।

शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें-जैन

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की मंशा है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए क्लस्टर स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत् विभिन्न विभागों का स्टाइल लगाकर शासनकाल की योजना का लाभ जनता को तुरंत प्रदान किया जा रहा है वहीं कई प्रकार की समस्यायों का निराकरण भी शिविर में ही किए जा रहें हैं। धनपुंजी व माचकोट के वनवासियों को इस दौरान वन अधिकार पत्र भी वितरित किया गया साथ ही 278लाख रूपये का भूमी पूजन भी किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें भी कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी वितरित किया गया है। संसदीय सचिव श्री जैन ने अपील किया कि शासन-प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर में अवश्य पहुंचें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।

यह रहे मौजूद

अनुविभागीय अधिकारी दिनेश नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम पाटिल, खण्ड शिक्षा अधिकारी एम एस भारद्वाज, जनपद सदस्य निर्मला दास, सरपंचगण लैखन बघेल,बुधसन कश्यप, सुखदेव बाकड़े, निलांबर, पार्षद सूर्या पानी, जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, इंटक प्रदेश महासचिव विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी सियाराम नाग,जलंधर नाग,विजय दास ,धनुर्जय नाग,रवि दास , दयाराम नाग व ब्लाक महिला अध्यक्ष इंदू बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सचिव गण उपस्थित थे।