आंध्रा समाज के भवन के लिए 10 लाख रु. देने की घोषणा

0
51
  • बस्तर जिला आंध्रा समाज द्वारा आयोजित कार्तिक वन भोजनम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

जगदलपुर बस्तर जिला आंध्रा समाज द्वारा कार्तिक वन भोजनम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर के विधायक तथा संसदीय सचिव ( श्रम एवं नगरीय प्रशासन विभाग ) रेखचंद जैन ने आंध्रा समाज के भवन के लिए 10 लाख रु. देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में रेखचंद जैन के अलावा इंद्रावती विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि आंध्रा समाज मेरे परिवार जैसा है। इस समाज के लोगों के साथ मेरा बचपन बीता है। समाज के सदस्यों के हर सुख-दुख में मैं साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास में आंध्रा समाज का विशेष योगदान है। बस्तर और आंध्रा समाज का सैकड़ों साल पुराना संबंध रहा है। वन भोजनम के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार आंवला के पेड़ में ब्रह्म विष्णु और महेश का वास होता है इसलिए कार्तिक मास में आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना कर अपने इष्ट मित्रों के साथ वन में भोजन किया जाता है। श्री जैन ने समाज की मांग पर सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामशंकर राव, वरिष्ठ पार्षद विक्रम सिंह डांगी, पार्षद सूर्या पाणी, कमलेश पाठक, बी ललिता राव, कोमल सेना, श्वेता बघेल, सुनीता सिंह, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, युवा नेता महेश द्विवेदी, संदीप दास, विक्की निषाद, गौरव तिवारी, सायमा अशरफ, एस नीला एवं समाज के अध्यक्ष जयंत नायडू, उपाध्यक्ष सेनापति इश्वर राव,सचिव के सुब्बा राव, सह सचिव एम कामेश, सांस्कृतिक सचिव बसंत राव, क्रीड़ा सचिव एस राजेश राव, मुख्य सलाहकार के यशवर्धन राव, पापा, श्रीनिवास राव, व्ही रवि भूषणम, नागेश्वर राव, टी कोंडलराव, बी भानुजी राव , वासुदेव राव, नागेश राव, दिगंबर राव, डॉ. बाला सुब्रमण्यम, पंडित शंकर राव समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।