शौण्डिक समाज की निकली भव्य कावड़ यात्रा, कांग्रेस-भाजपा सहित समाज के लोगों ने किया स्वागत

0
127

जगदलपुर – बस्तर संभाग शौण्डिक समाज के तत्वावधान में आज सावन मास के तीसरे सोमवार को महादेव घाट से कंगी धरमपुरा स्थित सिद्धेश्वर गणपति शिवालय तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरूष एवं महिला काविड़यां शामिल हुए और शिवालय पहुंच जलाभिषेक किया। राजनीतिक दलों के साथ विभिन्न समाज के लोगों ने कावड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन मिताली चौक एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना गोलबाजार चौक में कावड़ियों का स्वागत किया।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शौण्डिक समाज के द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा की शुरूआत महाहदेव घाट इंद्रावती नदी से जल लेकर जलाभिषक करने के बाद धरमपुरा कंगोली स्थित शिवालय के लिए बाजे गाजे एवं हर-हर महादेव के जयकारे के साथ निकले। कावड़ यात्रा महादेव घाट से शुरू होकर शहर के महावीर चौक, मेन रोड, गोलबाजार, दंतेश्वरी मंदिर, मिताली चौक, संजय बाजार,चित्रकोट मार्ग से सीधे सिद्धेश्वर गणपति शिवालय पहुंचे जहां सभी कावड़ियों ने जलाभिषेक पश्चात आयोजित भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। _ कावड़ियों का शहर के विभिन्न चौक चौराहों में राजनीतिक दलों एवं विभिन्न समाज के द्वारा पुष्पवर्षा एवं आरती कर कावड़ियों का स्वागत किया गया।

कावड़यात्रा में शामिल होने शहर के अलावा भानपुरी, मुण्डागांव, केशरपाल, जैबेल, कोलावल, करपावण्ड, छिंदगांव चोकनार, सोनारपाल, धनपूंजी, आडावाल, मारकेल, गरावण्ड, तोकापाल, बस्तानार, लोहण्डीगुड़ा,बकावण्ड सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के कोटागांव, गाडाखुटा उमरकोट, ढोढरा, सिंगसारी सहित अन्य गांव के लोग कावड़ यात्रा में शामिल हुए।