👉 पशु तस्करी पर नकैल कसने के लिए बालोद पुलिस मुस्तैद
👉 तस्करी मे प्रयुक्त पायलेट बोलेरो वाहन जप्त, तीन सहयोगी आरोपी हुए गिरफ्तार
👉 मामले मे नागपुर के 03 आरोपी पुर्व मे पशुकु्ररता अधिनियम, छ.ग.कृषिक पशु अधिनियम के तहत हो चुके है गिरफ्तार।
थाना गुण्डरदेही द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन मे पशु तस्करो पर नकैल कसते हुए अपराध क्रमांक 326/20 पशु के प्रति कु्रता अधिनियम की धारा 11(घ)(ड), छ.ग.कृषिक पशु अधिनियम की धारा 4,5,10 के तीन सह आरोपीयो को गिरफ्तार किया है, तीनो आरोपी सुरेश साहू, डिगेश्वर साहू, वेदकुमार साहू ओझागहन कंवर चैकी थाना गुरूर क्षेत्र के हैै। दिनांक 21.07.2020 एवं 22.07.2020 के दरम्यानी रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वाहन क्रमांक MP 22 H 1742 में पशुधन को क्रुरता से भरकर ओझागहन गुरूर क्षेत्र से नागपुर की ओर ले जा रहे है, कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री डी0आर0 पोर्ते एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश सिन्हा से सतत् मार्गदर्शन में
गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज में गोपनीय रूप से पुलिस बल लगाकर प्रातः 05.00 बजे वाहन क्रमांक MP 22 H 1742 को चेक करने हेतु रोका गया, पुलिस को आता देख आरोपीयान भाग खड़े हुए,जिसे पुलिस बल द्वारा दौडाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन को चेक करने पर 38 पशुधन वाहन के अंदर मिले, जिनमें से 02 पशुधन मृत अवस्था में पाये गये। पशु सहित वाहन को जप्त कर आरोपी इमरान साह, मोहम्मद शादिक शेख ,अनिल रमेश उइके को थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 326/20 , पशु के प्रति क्रुरता अधिनियम 1960 की धारा 11(घ)(ड़) , छ0ग0 कृषिक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा-4,5,10 के तहत् दिनांक 22.07.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेजा गया था। आरोपीगण से पुछताछ पर तस्करी के मामले मे लोकल सहयोगी आरोपीयो के बारे मे जानकारी मिली थी की ग्राम ओझागहन क्षेत्र के निवासी सुरेश एवं उनके सहयोगी डिगेश्वर साहू, वेद कुमार साहू द्वारा जो की पेशे से पशु कोचिया का काम करते है नागपुर के इमरान एवं शादिक को पशु तस्करी हेतु मदद भी करते है, इनके द्वारा क्षेत्र के लोगो से संपर्क कर पशु वंश को इकठ्ठा कर सूचना नागपुर के तस्करो को दी जाती है तत्पश्चात् वाहन नागपुर से बुलाकर उसे लोड कराया जाता है, एवं सुरक्षित छत्तीसगढ़ से बाहर निकालने के जिम्मेदारी इनकी होती है इनके द्वारा लोड वाहन के परिवहन के दौरान अपने वाहन को बतौर पायलट इस्तेमाल करते हुए 02 कि.मी.सामने चलकर पुलिस की उपस्थिति की रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से लोड वाहन के चालक को दी जाती है। रास्ता क्लियर होने की स्थिति मे वाहन को सुरक्षित तरीके से रहवासी क्षेत्रो से निकाला जाता है। इस काम के लिए इनको उचित कीमत दी जाती है। सहयोगी आरोपी सुरेश साहू के कब्जे से पायलेटिंग वाहन क्रमांक CG 24 K 4247 को जप्त कर उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। शेष अन्य आरोपीयो की गिर. हेतु प्रयास किये जा रहे है। आरोपीगण की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गुण्डरदेही, रोहित मालेकर, निरीक्षक मनीष शर्मा ,थाना प्रभारी गुरूर, उप निरी0 कैलाश मरई , चैकी कंवर , सउनि दुर्जन लाल रावटे, आरक्षक प्रवीण सोनी, आरक्षक योगेश सिन्हा, आरक्षक वरूण कुर्रे, आरक्षक जीवन नाग, आरक्षक डिलेंद्र साहू , आरक्षक रतन लाल डहरे, सैनिक श्याम लाल का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी-
- सुरेश साहू पिता मंशाराम साहू ,उम्र 26 वर्ष सा0 ओझागहन थाना गुरूर
- डीगेश्वर साहू पिता चुन्नु लाल साहू उम्र 23 वर्ष साकिन ओझागहन थाना गुरूर
- वेद कुमार साहू पिता मंशाराम उम्र 28 वर्ष साकिन ओझागहन थाना गुरूर
जप्तीः-एक बोलेरो वाहन CG 24 K 4247 ।