Breaking दल्लीराजहरा मंगल भवन क्वारंटाइन सेन्टर की अवस्था से नाराज फौजी फरार, FIR दर्ज की तैयारी

0
700

दल्लीराजहरा – प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल भवन क्वारंटाइन सेन्टर से फौजी फरार हो गया है फौजी का नाम गजेन्द्र ठाकुर है कुछ दिनों पूर्व दल्ली राजहरा आया था दल्ली आने के पश्चात् उसे मंगल भवन में उसे क्वारंटाइन किया गया था और मंगल भवन में अव्यवस्था को लेकर शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था कि शौचालय में साफ़ सफाई नहीं हो रही है और पिछले कई दिनों से सेनीटाईज भी नहीं करवाया गया था किन्तु शासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सक्रियता नहीं दिखाई | जिसे लेकर काफी तनाव में था | अभी कुछ दिन पूर्व फरार फौजी का भाई दिनेश ठाकुर जो कि पत्रकारिता से जुड़ा हुआ था उसने अपने ही घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी | सूत्रों से पता चला है कि प्रशासन द्वारा उस पर एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है