जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मृत शिक्षकों के परिजनों के साथ-साथ अब के एक सौ तेरह परिवार के लोगों को भी अनुकंपा नियुक्ति मिलेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका घोषणा किया है और इसतारतम्य में रायपुर में 75 शिक्षक, दुर्ग में 68, राजनांदगांव में 69, बिलासपुर में 37, बेमेतरा में 24, गरियाबंद में 45, धमतरी में 53, बालौदाबाजार में 59, कबीरधाम में 29, बालोद में 33, जांजगीर में 47, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 11, मुंगेली में 21, रायगढ़ में 72, कोरबा में 37, सरगुजा में 6, बलरामपुर में 16, जशपुर में 41, कोरिया में 10, बस्तर में 32, कोंडागांव में 24, नारायणपुर में 24, कांकेर में जिला में 33, दंतेवाड़ा में 3 बीजापुर में 9 शामिल हैं। इस तरह प्रदेश में 929 शिक्षकों की मौत हुई है, जिनके परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया गया है।