वर्दी का धौंस दिखा आरक्षक कर रहा था अवैध वसूली, आक्रोशित ग्रामीणों ने की एसपी व गृह मंत्री से की शिकायत

0
615

गुरुर – बालोद जिले में जिला कलेक्टर द्वारा 31 मई तक लॉकडाउन किया गया है और इसके मद्देनजर दुकानों के खुलने व बंद होने का भी समय निर्धारित किया गया है बस इसी का फायदा उठाकर एक आरक्षक द्वारा अपनी वर्दी का धौंस दिखा अवैध वसूली किया जा रहा था | घटना 27 मई गुरुर ब्लाक के कंवर चौकी क्षेत्र का है | गाँव का होटल संचालक सुनील साहू निर्धारित समय के बाद तक अपनी दुकान खुली रखा था जिसे देख आरक्षक वीरू कोसरे उस दुकान पर पहुंचा और सुनील साहू से पैसे की मांग कर रहा था और होटल संचालक सुनील साहू द्वारा आरक्षक को पैसा दिया गया लेकिन और पैसे की मांग कर रहा था तभी मौके पर कुछ ग्रामीण आये और आरक्षक को घेरने लगे कि किस कारण वसूली की जा रही है और अवैध वसूली के नाम पर आरक्षक पर दबाव बनाने लगे | ग्रामीणों द्वारा बढ़ते दबाव को देख आरक्षक द्वारा लिए गए पैसे को वहीँ फेंक दिया और कुछ ग्रामीण शिकायत करने के नाम पर आरक्षक का बैच न पूछने लगे तभी कंवर चौकी के बाकि स्टाफ भी पहुंचे और उल्टा ग्रामीणों को धमकाने लगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

ग्रामीणों द्वारा आरक्षक की शिकायत कंवर चौकी में पदस्थ बड़े अफसरों से की लेकिन उन्होंने आरक्षक का पक्ष लेकर ग्रामीणों को ही धमकाने लगे | मामले में किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप न होता देख ग्रामीणों ने आरक्षक की शिकायत एसपी एवं गृह मंत्री से की |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png