वन कर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के चलते जंगलों में लगी आग को बुझाने का कार्य नहीं हो पा रहा है पिछले कई दिनों से वन कर्मी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश वन कर्मी संघ एवं वन विभाग के रेंजर भी उनके समर्थन में हड़ताल पर हैं जिस वजह से वन की सुरक्षा एवं अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं इसी प्रकार की एक घटना आड़ेझर जंगलों मे लगी आग से
माथुर फार्म हाऊस जो जंगल से लगकर है जंगल की आग फार्म हाउस के खेत में लग गई जिससे आम व पपीता व कई प्रकार के पेड़ जल गई व खेत में लगे ड्रीप सिस्टम जल कर खाक हो गई लगभग 3 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है सही स्थिति अधिकारियों के पहुंचने के बाद स्पष्ट हो पाएगी महत्वपूर्ण बात यह है कि जंगल में लगी आग की रोकथाम वन कर्मियों के हड़ताल में होने के बाद किस प्रकार हो पाएगी और इसी जंगल के आसपास और भी कई पोल्ट्री फॉर्म एवं फार्म हाउस स्थित है इनकी सुरक्षा की जवाबदेही किसकी होगी
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें