Breaking बोर खुदवाने व ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर 300 लोगों से 2 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

0
978
बीजापुर। बीजापुर जिले के लोगों को बोर खुदवाने और ट्रेक्टर दिलाने के नाम पर 298 लोगों से लगभग 2 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गौरीशंकर दास आखिर कुटरू पुलिस के चंगुल में फंस गया | आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
आरोपी गौरीशंकर दास

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो साल पहले डीएनके कालोनी कोण्डागांव निवासी गौरीशंकर दास ने बीजापुर जिले के 298 लोगों से रकम ऐंठी थी। उसने लोगों को बोर खुदवाने, ट्रैक्टर दिलाने, डोजर दिलवाने, शो रूम और पुरानी गाड़ियों के किस्त की रकम पटाने के नाम पर एक करोड़ पच्यासी लाख रूपए की ठगी की और साथ ही युवाओं से भी नौकरी लगाने के नाम पर 20-20 हजार भी लिए थे |

ठगे गए कुटरू के युवक बोदीराम वाचम की शिकायत पर गौरीशंकर दास के खिलाफ थाने में भादवि की धारा 420, 34 के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।