किसानों की आर्थिक स्थिति सवारने में लगी राज्य सरकार – अनिला भेड़िया

0
335

डौंडी :- महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया आज आदिवासी वनांचल डौंडी क्षेत्र में भूमिपूजन,लोकार्पण व वृक्षारोपण कार्यक्रम में शरीक होकर राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए इसका उचित लाभ लेने कहा गया।

प्रदेश की कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया आज दोपहर एक बजे डौंडी क्षेत्र के ग्राम गुदुम पहुँच वृक्षारोपण महाअभियान तहत पौधा रोपित किया। इस अवसर पर बगैर माईक सादे समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री भेड़िया ने पेड़ पौधों की संरक्षण का महत्व समझाया। वही राज्य सरकार की महती योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि काँग्रेस की भूपेश बघेल सरकार किसान हितैषी है। नरवा,गरुवा,घुरवा, बारी माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने के साथ ही इस योजना का लाभ दिलाया जा रहा।यह सरकार धान समर्थन मूल्य बाद तेंदू पत्ता

,महुआ खरीदी में लोगो को उचित लाभ तथा किसानों को निःशुल्क कृषि बीज वितरण कर आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में कार्य कर रही। कोरोना काल मे भी आम ग्रामीणों को मनरेगा में काम दिया गया जो किसी प्रदेश में सबसे ज्यादा सराहनीय कार्य मे गिनती हो रही है। किसान हित मे सरकार विभिन्न योजना संचालित कर रही जिसका लाभ ग्रामीणों को उठाने की अपील किया। ग्राम पंचायत पेंड्री में नवनिर्मित व्यवसायिक काम्प्लेक्स परिसर सह सामुदायिक भवन तथा कर्मा सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्राम वनपण्डेल में नलजल योजना तहत पाईप लाईन का भूमिपूजन किया गया। ग्राम गुदुम व ग्राम पेंड्री में सरपंचों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री भेड़िया के समक्ष ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी, पुनीत सेन, मिथलेश नरेटी, अनिल सुथार, अतीक कुरैशी, अश्वनी जायसवाल, मनीष सेन,प्रशांत बोकडे,स्वप्निल तिवारी,सलमान,पल्टन भुआर्य, ममता जैन, रतिराम कोसमा व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण साथ थे।