कांकेर जिले के ग्राम गुमझिर नक्सलियों द्वारा शाम को बाजार में करीब 5 बजे बाजार में नक्सलियों द्वारा नगर सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी.

जवान का नाम संजय कुंजाम हैं. संजय अपने दोस्तों के साथ गुमझिर मेला में लगा मुर्गा बाजार देखने गया था. बताया जा रहा हैं की घटना देर शाम करीब 5 बजे की हैं कांकेर शहर से 7 किमी दूर व्यासकोंगेरा का निवासी था. बताया जा रहा हैं की 5 से 6 नक्सलियों ने बाजार स्थल में पहुंच कर इस घटना को अंजाम दिया हमले के पीछे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा हैं.

ttps://36bestonlinesale.com/home
