भानुप्रतापपुर उप चुनाव एवं हिमाचल जीत पर विधायक कार्यालय में मनाया गया जश्न

0
106
  • यह जीत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनकल्याणकारी नीतियों एवं छत्तीसगढ़ माडल पर जनता की मुहर – रेखचंद जैन

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने एवं भानुप्रतापपुर उप चुनाव में जीत पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यालय में नेताओं कार्यकर्ताओं ने जम कर जश्न मनाया एवं आतिशबाजी कर एक दूसरे का मूंह मीठा कराया ।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने कहा की भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस की जीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता की मुहर है तथा बस्तर का आदिवासी समाज कांग्रेस के साथ है इसपर बस्तर की जनता ने अपनी मुहर लगाई है भाजपा नेताओं ने जिस तरह से नकारात्मक प्रचार किया तथा हमारे वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा के के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की उसका जवाब भानुप्रतापपुर की जनता ने मत के रूप में करारा जवाब दिया है उन्होंने कहा की इस परिणाम से यह तय हो गया है की बस्तर तथा छत्तीसगढ़ की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को भारी बहुमत से दुबारा सरकार बनाने का मन बना चुकी है ।

हिमाचल प्रदेश चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की यह जीत हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनकल्याणकारी ” छत्तीसगढ़ मॉडल ” पर जनता की मुहर है । इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय,उदयनाथ जेम्स,सुशीला बघेल, पार्षद सूर्या पाणी, बलराम यादव, कमलेश पाठक,कोमल सेना, पंचराज सिंह, मनोनीत पार्षद अम्मा जी राव, अमरनाथ सिंह,राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ नेता एम वेंकट राव विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, अनुराग महतो, विक्की निषाद,अशोक मंडावी,रेखा सिंह,एस नीला,शायमा अशरफ, सुखविंदर सिंह गब्बी, दीपक अमोलिक,रजत जोशी,शादाब अहमद समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।