स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

0
110

जगदलपुर 21 जून 2022 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र छात्राएं द्वारा स्कुल प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया । पी, टी,आई मोनिका नौतानी ने योग गुरु रामदेव की तर्ज पर योगाभ्यास कराया । योग सबसे पहले योगिंगं जोगिंग के साथ शुरू हुआ । कपालभाती, अनुनासिक सहित अनेक आसन योगाभ्यास को बताया गया । तथा उनके फायदे को बताया गया । आज अधिकांश लोग बी पी, शूगर, यूरिक एसिड कमर दर्द थाइराइड घुटने दर्द जैसे बीमारी से परेशान रहते हैं । योग करने पर इन बीमारियों से बचने का एक मात्र तरीका हो सकता है । और निरोग रह सकते हैं । योग किजिए ‌निरोग रहिए। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री डी. के. ‌कश्यप ने बताया कि रोज सुबह 5 बजे से उठकर खाली पेट में योगाभ्यास करना चाहिए । खाली पेट में योगाभ्यास करना बहुत ही फायदेमंद होता है और मन तन खुशहाल स्वस्थ रहता है । योग गुरु बाबा रामदेव रोज सुबह 5 बजे आस्था चैनल पर योगाभ्यास कराते हैं । और बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें बताते हैं । आप सभी लोगों सुनना चाहिए । कम से कम 1 से 2 घंटे तक योग करने से फायदेमंद होता है ऐसे भी सुबह के समय काम नहीं रहता है और योग लिए अच्छा भी है । आज के भागदौड़ जीन्दगी में लोगों को योग की अति आवश्यकता है । मन्डुक आसान से शुगर ‌जैसे बीमारी दुर होता है । इस अवसर पर संस्था में कार्यरत कर्मचारी श्रीमती अर्चना कश्यप श्रीमती शोभावती बघेल श्रीमती नीलकुमारी जोशी श्रीमती निर्मला चौहान श्रीमती नयनसी तिवारी श्री भगतराम भोयर श्री मानसिंह भारती त्रिलोचन बघेल रमेश नाग श्रीमती प्रतिभा पाठक उर्मिला जोशी शंकर राव मोहिंदर सिंह स्वाती नायर प्रीति जायसवाल शुभांकर गाइन संगीता सिंह पंकज सिंह शुशील भारद्वाज अंकित मिश्रा प्रीति बघेल निहारिका ठाकुर श्रीमती सीमा ध्रुव राजीव चेरपा अनिल शर्मा संथ्या शर्मा उपस्थित थे ।अन्त सभी कर्मचारियों छात्र छात्राएं द्वारा शपथ लिया गया कि हम सभी योग कर निरोग रहेंगे ।