आरापुर पहुंचकर पूर्व विधायक के परिजनों से मिले लखमा

0
94

जगदलपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक मनुराम कच्छ के परिवार में पिछले दिनों हुए हत्या और आत्महत्या के मामले के विषय में परिजनों से चर्चा करने सोमवार की शाम प्रभारी मंत्री कवासी लखमा आरापुर स्थित उनके निवास पहुंचे। उन्होंने घटना के विषय में पूरी जानकारी ली तथा गंभीर रूप से घायल भाई-बहन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व विधायक के भतीजा और भतीजी का इलाज रायपुर में चल रहा है। बताया गया कि सुरेन्द्र कच्छ अपनी मां की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। उसने अपने भाई-बहन पर भी प्राणघातक हमला किया था। मंत्री कवासी लखमा ने पूरी जानकारी लेकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और इस तरह की घटना का घटित होना परिवार के लिए काफी दुखदायी बताया। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने घटना दिवस की पूरी जानकारी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान कांग्रेसी नेता रामभवन कुशवाहा मौजूद थे। मंत्री बीजापुर से जगदलपुर लौटने के दौरान आरापुर में रूके और पूर्व विधायक के परिजनों से मिले।