कोलेंग डीआरजी में पदस्थ रहे हाटगुड़ा निवासी गोयल की मौत

0
74

जगदलपुर। जगदलपुर के हाटगुड़ा निवासी के.के.गोयल जोकि बस्तर जिले के डीआरजी क्रं 02 में पदस्थ के.के.गोयल की कोलेंग कैंप में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार के.के.गोयल हर दिन की भांति कोलेंग क्षेत्र में माओवादी अभियान में गया था और वह दोपहर में अपने कैंप में अचेतन व्यवस्था में मिला जिसके बाद सहयोगी जवानों ने बड़े अधिकारियों की मदद से महारानी अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने जब जवान का नब्ज़ टटोला, अस्पताल लाने के पूर्व ही उसके प्राण पखेरु उड़ गए थे। चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की तथा शव को चिरघर भिजवाया। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा,उप पुलिस अधीक्षक भारसिंह मंडावी, कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी महारानी अस्पताल में मौजूद थे।