दल्लीराजहरा :- नगर के युवा नेता श्याम जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज कुछ नगरपालिका द्वारा बीएसपी प्रबंधन द्वारा यूजर चार्ज की राशि भुगतान नहीं करने पर पालिका द्वारा टाउनशीप क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था आगामी माह से पूर्णत: बंद करने पर विचार किया जा रहा है । यह बातें मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कही है। श्याम जायसवाल ने कहा कि ऐसा उन्हें कुछ वेब न्यूज के माध्यम से जानकारी मिली है। इस पर श्याम जायसवाल ने नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लेते हुवे कहा कि लगता है कि जनप्रतिनिधि घर बैठ गये है । उनका कहना है कि अब नगर पालिका के अधिकारी यह बतायेगे की शहर में क्या होगा। टाउन शिप की जनता ने नेताओ को जिताकर नगर पालिका में बैठाया है और ऐसे में कोई अधिकारी यह कहे कि टाउन शिप में सफाई अगले माह से बंद करने पर विचार किया जा रहा उन सभी नेताओं के मुंह पर तमाचा है। जिन्हें जनता अपना प्रतिनिधि बनाकर नगर पालिका में भेजे है। नगर पालिका के अधिकारी यह भूल चुके है कि सरकार उन्हें वेतन और पद केवल जनता के हितों में काम करने के लिए नियुक्त किया गया है न कि खुद बैठकर नेतागिरी करने के लिए | इतना ही नहीं श्याम जायसवाल द्वारा कहा गया कि राजनीति करने का शौक है तो सरकारी पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लेवे । श्याम जायसवाल ने आगे कहा बीएसपी से जो टैक्स की वसूली करनी है तो वह बिल्कुल वसूल करे पर जनता की सुविधाओं को रोकने का विचार अपने मन से निकाल दे |
इस सम्बन्ध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू से चर्चा की गई तो उनके द्वारा आरोप को निराधार बताया एवं कहा कि टैक्स के सम्बन्ध में बीएसपी प्रबंधन को पूर्व में भी तीन बार पत्र लिखा जा चूका है एवं स्वयं नगरपालिका अध्यक्ष बीएसपी प्रबंधन से इस सम्बन्ध में प्रत्यक्ष संपर्क कर चर्चा की जा चुकी है | बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारियों से समेकित कर प्रत्येक माह लिया जाता है किन्तु इसका भुगतान नगरपालिका में नहीं किया जा रहा है जिस वजह से नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के भुगतान में विलम्ब होता है यह एक शासकीय प्रक्रिया है | बीएसपी को पत्र जारी करने के बाद सुनवाई न होने पर शासकीय नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी |