बस से डेढ़ लाख का गांजा तस्करी करते पकड़ा गया युवक

0
20
  •  राजस्थान के चूरू निवासी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • आरोपी से 15 किलो 310 ग्राम गांजा हुआ बरामद
    नगरनार बस्तर के डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में पड़ोसी राज्यों से गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नगरनार पुलिस को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत के 15.310 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा है। राजस्थान का यह युवक एक यात्री बस के जरिए ओड़िशा से गांजे की खेप लेकर आ रहा था।
    पकड़े गए आरोपी का नाम 30 वर्षीय देवकरण कुमार पिता लखीराम जाट निवासी ग्राम ददरेवा, थाना राजगढ़ जिला चुरु राजस्थान बताया गया है। 6 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नरेश ट्रेवल्स की यात्री बस सीजी 07 ई 7720 से बैग में गांजा लेकर ओड़िशा से जगदलपुर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर फॉरेस्ट नाका धनपूंजी में नाकाबंदी कर आरोपी देवकरण कुमार को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 15.310 किलोग्राम गांजा कीमती 1लाख 53हजार 100 रुपए एवं नकद 1हजार रुपए एक नग मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी को धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसे जगदलपुर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक शिवानंद सिंह, सहायक उप निरीक्षक रेनूराम मौर्य, आरक्षक चेतन बघेल, राधाकृष्ण राय, डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप व सैनिक सत्यनारायण का योगदान रहा।