डॉक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल, अपनी सैलरी से ऑक्सीजन, मेडिसिन, मास्क, सैनीटाईजर, राशन सामान देकर लोगों की कर रहे मदद

0
190

कोविड मरीज को निःशुल्क परामर्श : माँ से मिली प्रेरणा

जगदलपुर/रायपुर – दुर्ग आज हम आपको ऐसे कारोना योद्धा के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने ने अपने स्तर और अपने ही सैलरी से इस करोनाकाल में आमजनो की सहायता कर रहे है. डॉ. मनीष यादव जो कि दुर्ग जिला चिकित्सालय में कार्यरत है और अपने कार्य के साथ दिन-रात लोगो की सहायता में लगे हुए है , जिस प्रकार की सहायता के लिए उनके पास कॉल आ जाये, चाहे हो ऑक्सिजन सिलेन्डर, वेंटिलेटर बैड की व्यवस्था, दवाइया और तो और राशन की भी सहायता के लिए उनके पास कॉल आ जाये तो उन्होंने इसे मना नहीं किया, उनके पास पूरे प्रदेश भर से कॉल आते है परामर्श के लिए, कोई मरीज़ किसी भी हॉस्टिपल में भर्ती हो, इन्होंने उस मरीज को भी चिकित्सकीय परामर्श किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

डॉ. मनीष जी से बात करते हुए हमने उनसे पूछा कि आप अपने कार्यक्षेत्र में इतना व्यस्त होने के बावजूद भी इस तरह से समाज हित हेतु अपना योगदान दिन रात दे रहे है इसके लिए आपको प्रेणा कहा से मिली, तो उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने माँ को दिया, ये उन्ही के संस्कार है जो आज हमे डॉ मनीष जैसे चिकित्सक समाज सेवी के रूप में मिला जिन्होंने ने अपने कार्यक्षेत से भी ऊपर उठ कर आज जरूरतमंद लोगों को सहायता कर रहे है, हम हमारे पाठको के लिए उनका नंबर साझा कर रहे है, अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए रहेगा तो आप इनको कॉल कर सकते है. इनके सहयोगियों दुआरा मानवता करके भी पूरे देश भर में व्हाट्सएप ग्रुप बना कर हजारो लोगो को जिस रूप में आप भी जुड़ सकते है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg