पुलिस टीम के बीच बचाव के बाद मामला हुआ शांत
वैक्सीन लगाने घण्टो इंतज़ार किया जा रहा वैक्सिन टीम समय से नही पहुँचती
काँकेर :- कोविड 19 को रोकने जिला प्रशासन द्वारा शहर के ऐतिहासिक नरहरदेव हायर सेकंडरी स्कूल में 18+ वालो को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।कोरोना वैक्सीन लगाने शहर के लोग शासन के तय समय से पहले पहुचकर अपना स्थान बनाकर वैक्सीन लगाने का इंतजार करते है।लेकिन बीते कुछ दिनों से नरहरदेव में बनाए गए अस्थायी वैक्सीन सेंटर में कोविड टीम की अव्यवस्था से आमजनो में नाराज़गी साफ़ देखी जा सकती है।रोज़ाना कोविड टीम की आमजनो से बदतमीजी से आमजनो में ज़मकर आक्रोश पनप रहा था।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नरहरदेव स्कूल में वैक्सीन लगाने वाले आमजन अपने तय समय पर पहुंच चुके थे।इसी दौरान कोविड 19 वैक्सीन लगाने वाली टीम दो घण्टे बाद पहुँची।वैक्सीन लगाने घंटो इंतज़ार कर रहे आमजनो ने वैक्सीन वालो से तय समय पर आने की बात पर टीम भड़क उठी ।जिसके बाद घण्टो इंतज़ार में बैठे आमजनो का भी आपा खो गया ।जिसके बाद कोविड 19 वैक्सीन टीम के बीच जमकर हंगामा हो गया ।आमजनों व वैक्सिन टीम के बीच बचाव के लिए पुलिस टीम पहुँची ।जिसके बाद मामला शांत हुई फिर वैक्सिन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी ।
हालांकि वैक्सीन लगाने पहुँचे लोंगो की माने तो वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जिले में बेहद सुस्त व धीमी चल रही है।जिसके कारण वैक्सिन लगाने वालों को वैक्सिन टीम का घण्टो इंतज़ार करना पड़ रहा है।वैक्सीन लगाने वाले अपने घरों से प्रशासन के तय समय पर वैक्सिन सेंटर पहुचकर वैक्सिन का इंतजार किया जाता है।कोविड 19 वैक्सीन सेंटर वाले अपने समय से करीब 2 से 3 घण्टे बाद पहुँचते है।उसके बावजूद लोग वैक्सीन लगाकर चुपचाप लौट जा रहे है।वैक्सीन सेंटर में अव्यवस्था का आलम है।वैक्सीन प्रभारी आमजनो से ठीक से बात नही करते है।किसी चीज की पूछताछ में भड़क कर जवाब देना आमजनो को पीड़ा पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।प्रशासन को ज़िम्मेदार अधिकारी वैक्सीन सेंटर में रखकर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने की मांग आमजनो ने की है।