दहेज़ प्रताड़ना को लेकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, 05 आरोपी गिरफ्तार

0
831

बालोद – दहेज़ प्रताड़ना को लेकर नवविवाहिता के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई | घटना दिनांक 24.04.2021 की है जिसमे मृतिका द्वारा दहेज मांगने की बात से परेशान होकर अपने कमरे के अंदर साड़ी के टुकड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था। मृतिका का विवाह ग्राम बोरगहन के सेंवत राम गोरे के साथ जून 2020 में हुआ था। मृतिका फागुन त्यौहार मनाने अपने मायके आयी थी, तब अपने माता-पिता एंव फोन में अपने मामा-मामी को बतायी कि मृतिका के सास रमीला बाई, ससुर शिवा गोरे, पति सेंवत गोरे, जेठ लीखन गोरे एंव देवर के द्वारा दहेज में कम पैसा लाये हो 50,000 रू और लेकर आना कहकर प्रताड़ित करने की बात बतायी थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png

थाना अर्जुन्दा, के ग्राम बोरगहन में एक नवविवाहिता के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सूचना पर थाना अर्जुन्दा में दिनांक 20.04.2021 को मर्ग क्रमांक 14/2021 कायम कर जांच पर लिया गया। मृतिका नवविवाहिता होने से पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा कराया गया एंव मृतिका के शव को पीएम हेतु सीएचसी गुण्डरदेही भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

मामले के गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डी.आर.पोर्ते के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आरोपियों के द्वारा नवविवाहिता को दहेज की मांग कर अत्यंत प्रताड़ित करने से मृतिका के द्वारा आत्म हत्या किये जाने की घटना घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 56/2021  धारा 304 बी 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। आज दिनांक 11.05.2021 को मृतिका के ससुर शिवाराम गोरे पिता स्व.सोनउ राम गोरे उम्र 60 वर्ष, सास रमीला बाई ठाकुर पति शिवाराम गोरे उम्र 56 वर्ष, पति सेंवत कुमार पिता शिवाराम गोरे उम्र 26 वर्ष, जेठ लीखन लाल गोरे पिता शिवाराम गोरे उम्र 32 वर्ष, देवर छोटू लाल गोरे पिता शिवाराम गोरे उम्र 24 वर्ष, बोरगहन को घटना के संबध में विस्तृत पुछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना कबूल पाये जाने से उक्त 05 नफर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, उनि विरेन्द्र नुरेसिया, प्रआर. 1476 विकास सिंह ठाकुर एंव थाना अर्जुन्दा के अन्य स्टाप की महत्त्वूपर्ण भुमिका रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png