बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक में उपस्वास्थ्य केंद्र सुवरबोड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जमही में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जाता है। पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो शिवानंद मद्धेशिया के द्वारा पिछले छः माह से मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के संबंध में निरंतर VHSND सत्र में कार्यरत है।
यहाँ पर गर्भवती महिलाओं के पेट की जांच के लिए Examination table, Curtain for privacy एवं अन्य जाँचे जैसे -HIV किट , Ni-kshay kit इत्यादि सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिससे गांव की गर्भवती महिलाओं को दूर सीएचसी/ पीएचसी जाना पड़ता था जो माता एवं शिशु दोनों के स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक था, इन महत्वपूर्ण दिनों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
श्री विजय सिंह ठाकुर (BMO), श्री ईश्वर भारती चंद्राकर (BPM) एवम पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो शिवानंद मद्धेशिया के सामूहिक प्रयास एवं परिश्रम से डोंडी ब्लॉक के पहले VHSND साइट (आंगनबाड़ी केंद्र जमही) पर Examination table, Curtain for privacy एवं अन्य जांचे जैसे – HIV किट , Ni-shay किट इत्यादि सुविधा उपलब्ध हो गई है जो गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।
गर्भवती महिलाओं ,CHO,RHO ,
Supervisor, PRI सदस्य एवं ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर है, उन्हें अब जांच कराने के लिए दूर सीएचसी/ पीएचसी नहीं जाना पड़ेगा। जो माता एवं शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य की ओर से शिवानंद मद्धेशिया, AAM सुवरबोड की CHO कल्पना साहू,RHO गोदावरी साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनसुइया बाई,मितानिन खोरीन बाई, गर्भवती महिलाएं,परस राम साहू, ग्राम के पटेल एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
धन्यवाद।।