बेवजह बाहर घूमने वालो का हुआ कोविड परीक्षण, 97 लोगो मे 11 पॉजिटिव निकले

0
126

मेडिकल टीम पॉजिटिव लोंगो का कर रही उपचार

काँकेर :-शहर में लाकडाउन के बावजूद बेवजह बाहर घूमने वाले लाख समझाईश के बावजूद बाज नही आ रहे है।इधर जिला प्रशासन बेवजह बाहर घूमने वालो पर बिना सख्ती के कोरोना टेस्ट के ज़रिए लगाम लगाने में जुटी हुई है।कोरोना टेस्ट के ज़रिए जिला प्रशासन को इस कार्य मे सफलता ही हाथ आ रही है।प्रशासन द्वारा चौक चौरहो पर बाहर घूमने वालो का एंटीजन टेस्ट कर संक्रमण को रोकने में बड़ी मददगार साबित हो रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

सोमवार को तहसीलदार मनोज मरकाम के नेतृत्व में जिला प्रशासन यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा कोतवाली कांकेर के पास चेक पोस्ट लगाकर समस्त छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान कोतवाली के पास ही कोरोना परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य अमला के टीम के द्वारा कुल 97 लोगो का कोविड टेस्ट किया गया हैँ।जिसमे कुल 11 लोग पॉजिटिव आये हैँ।जिन्हे दवाई देकर जिला प्रशासन की टीम उचित सलाह दे रही हैँ।स्वास्थ्य अमला के अनुसार वर्तमान मे चेकिंग एवं कोविड टेस्ट जारी हैँ।कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी रोशन कौशिक पटवारी प्रेम सिंह दर्रो के अलावा पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg