रायपुर – केंद्र सरकार शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से ग्रेडेड तरीके से स्कूल खोले जाने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. केंद्र के स्कूल खोलने के आदेश के बाद से कई राज्य और केंद्रशासित सरकारों ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया हैं | किन्तु प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे | स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इसका फैसला सभी स्कूल एवं अभिभावकों से सहमति लेने के पश्चात् ही तय करेंगे कि स्कूल कब खोलना है और पढाई के लिए ऑनलाइन कक्षाएं निरंतर जारी रहेंगी |
केंद्र सरकार द्वारा स्कूल खोलने के बारे में स्वयं निर्णय लेने के बारे में कहा गया है |