डौंडी:- उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप एवं हत्या की विभत्स घटना की कड़ी निंदा करते हुए डौंडी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने महामहिम रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम स्थानीय तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वाली भाजपा सरकार को तत्काल भंग कर पीड़िता स्व.मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने की मांग की गई है।

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री शिव डहरिया के निर्देश पर अ.जा.वि.कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शंकर पिपरे के नेतृत्व में स्थानीय तहसील कार्यालय पर सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि यूपी के हाथरस में हुई अमानवीय घटना से पूरा देश आक्रोशित है, दलित समाज की बेटी मनीषा बाल्मीक के साथ अपराधियों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर उनकी जीभ काट दी गई,रीढ़ व गर्दन की हड्डियां तोड़कर जघन्य व क्रूरतम अपराध किया गया जो कि उत्तरप्रदेश

सरकार के संरक्षण में यह वारदात घटित हुई है। यहां कि सरकार ने प्रजातंत्र और देश के संविधान के विरुद्ध पीड़िता के शव को बिना परिजनों की उपस्तिथि एवं सहमति बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया जो उत्तरप्रदेश पुलिस की बर्बरता व गुंडाराज को प्रमाणित करता है।हिदू रीति रिवाज अनुसार रात्रिकाल किसी भी मृतक का अंतिम संस्कार नही किया जाता लेकिन सच का सामना ना करने वाला यूपी पुलिस ने यह कदम उठाकर धार्मिक संस्कारो को

भी समाप्त करने का प्रयास किया गया है। वही वहां के डी एम पीड़ित परिवार को अपना बयान बदलने की धमकी देते हुए साफ नजर आ रहे है। ऐसे जिला दंडाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को बर्खास्त करने की कार्यवाही तथा वहां के जिला एवं पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों पर “एट्रो सिटी एक्ट” के तहत कार्यवाही कर अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से यथाशीघ्र फांसी की सजा दिलवाने आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते वक्त बालोद जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नरेटी, डौंडी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश पौषार्य, शंकर पिपरे,रेवा रावटे, सुनहेर कोसमा, बिंदु ठाकुर, सुनील राठौर, रोहित माहला,गेंदलाल मानकर,दीपक बंजारे, मुकेश तिवारी , पारस बंजारे आदि कांग्रेसी साथ थे।
