जगदलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे सटे बकावंड ब्लाक के बोरपदर गांव में स्थित राऊतपारा में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भगवान भरोसे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही के कारण ग्रामीण आंदोलित हो रहें हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महिने में मात्र एक-दो दिन ही आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के कारण बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल रहा है जबकि सरकार कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ा है और महत्ती योजनाओं को निष्क्रिय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।
घर से भोजन लाकर लीपापोती
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललीता ठाकुर द्वारा घर से भोजन मात्र दाल-भात लाकर बच्चों को परोसा जाता है जबकि नियमत: कई पोषक तत्व परोसने का प्रावधान है।
कोविड वैक्सीनेशन का बहाना
प्राप्त जानकारी अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले जाने के तर्क पर वैक्सीनेशन अभियान का बहाना बनाकर ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है जबकि वैक्सीनेशन कुछ ही दिन चलता है जिसके कारण यह बात मिथ्या कुछ नहीं है।