- आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई विधायक लखेश्वर बघेल ने : दिनेश यदु
जगदलपुर बस्तर संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु के नेतृत्व में ओबीसी महासभा एवं पिछडा वर्ग कल्याण संघ ने बस्तर विधायक तथा बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के प्रति आयोजन में सहयोग देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
यदु के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने से मिलकर अपने एक दिवसीय कार्यक्रम हेतु सहयोग मांगा था।की ज विधायक श्री बघेल ने पूरे कार्यक्रम का जिम्मा उठाकर कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था से लेकर सभा स्थल की सभी जिम्मेदारियां ली थी। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के साथ अन्य पिछडा वर्ग की प्रगति के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है। अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियो की तरह प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। दिनेश यदु ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का हमारे समाज के लोगों को लाभ मिल रहा है। कृषि क्षेत्र में हमारे लोग हमेशा से सक्रिय होकर काम करते आए हैं। इसी के चलते अत्यधिक लाभ मिला है।और मैं प्रदेश सरकार एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने समाज प्रमुखों की मांग पर तुरंत हामी भरते हुए पूरी जिम्मेदारी ली और पूरी व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।