किरंदुल थाने में होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पार्षद एवं पत्रकार हुये बैठक में शामिल

0
139

किरंदुल – विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी होली में नगर की सुरक्षा व शांति के मध्येनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपने थाने परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की। जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, पार्षद गन, व्यापारि एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे। यह बैठक दंतेवाड़ा एसडीओपी कर्ण सिंह उइके एवं थाना प्रभारी डी के बरुआ की मौजूदगी में संपूर्ण हुई। बैठक में किरंदुल नगर में होली पर्व को किस तरह शांति एवं सुरक्षा से लिए मनाया जाए इस पर चर्चा की गई। सभी नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए होली के इस पर्व को शांति एवं भाई चारे के रूप से बनाएं। नगर में कोई अप्रिय घटना ना हो उसके लिए शांति समिति ने यह निर्णय लिया गया कि किसी को भी जबरन रंग लगाए, होलिका दहन रात्रि 10:00 बजे तक पूर्ण कर ले, विद्यार्थियों के परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रचारक यंत्रों का उपयोग कम से कम करें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में 2 से अधिक सवारी ना बैठे इस तरह सभी नागरिकों से होली में शांति बनाए रखने के लिए अपील की जाएगी। होलिका दहन के पहले नगर के सभी क्षेत्रों में पालिका प्रशासन द्वारा इसकी सूचना दे दी जाएगी। और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल थाना में सूचित कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अंत में एसडीओपी करण सिंह उइके ने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए शांति समिति के सभी सदस्यों को नगर में शांति एवं सुरक्षा में सहयोग प्रदान करने को कहा।