बस्तर ब्लॉक के सचिव संघ की हुई बैठक, पंचायत सचिवों ने की शासकीयकरण की माग

0
110

बस्तर …..बस्तर ब्लॉक सचिव संघ की हुई बैठक कर्मचारियों ने लंबित मांगों को समर्थन के लिए 7 मार्च को जगदलपुर में धरना प्रदर्शन व राजधानी रायपुर में 9 मार्च को आंदोलन करेंगे |

छत्तीसगढ़ के प्रदेश के समस्त पंचायत सचिव अपनी लंबित मांगों के संबंध में वादा निभाओ एक दिवसीय रैली विधानसभा घेराव कर ज्ञापन सौंपने की तैयारी में परीवीक्षा अवधि पश्चात 02 वर्ष में शासकीय कर्मचारी घोषित करने को लेकर इसके बावजूद शासकीयकरण नहीं किया गया। इससे प्रदेश भर के हजारों पंचायत सचिवों आक्रोश व्याप्त है ।इस बैठक में उपस्थित सचिव संघ के बस्तर ब्लॉक अध्यक्ष विद्याधर नेताम, उपाध्यक्ष गंगू राम कुर्रे, मदन बघेल, जगदीश कश्यप, जागेश्वर पानीग्राही, लक्ष्मण बघेल, धनुर्जय नाग, प्रेम नाईक, सुखचंद कश्यप , राजेश नेताम, नेहरुलाल ,एवं समस्त सचिव गण मौजूद रहे ।