बालोद और नारायणपुर एसपी बदले, तीन आईपीएस और चार डीएसपी के तबादले

0
562

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में आईपीएस और राज्य के पुलिस सेवा अफसरों का तबादला हुआ है। 3 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। 2 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं, 4 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गईं हैं।

इनका हुआ ट्रांसफर

नारायणपुर जिले के एसपी गिरजा शंकर जायसवाल अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं। इन्हें उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय कांकेर भेजा गया है। सदानंद कुमार को नारायणपुर एसपी बनाया गया है। वहीं गोवर्धन राम ठाकुर बालोद जिले के नए एसपी होंगे। आदित्य पांडे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बासागुड़ा बीजापुर, राजेश शर्मा सहायक सेनानी 9 वीं बटालियन दंतेवाड़ा, अकीक खोखर सहायक सेनानी बीजापुर, अनूप लकड़ा छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्सेज नारायणपुर, अजय लकड़ा उपपुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बस्तर भेजे गए हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is diyabati.jpg