अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
333

बालोद–थाना अर्जुंदा पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी एक व्यक्ति को 30 पौव्वा अंग्रेजी गोवा के साथ पकड़ कर भेजा गया जेल मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है दिनांक 12.03.2022 को एक व्यक्ति तहसील कार्यालय अर्जुदा के पास मोटर सायकल में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर गवाह के साथ नया तहसील कार्यालय अर्जुदा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

जहां एक व्यक्ति मोटर सायकल में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़े। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम कोमल सिंह देवांगन पिता स्व० नीलकंठ देवांगन उम्र 57 वर्ष सा० गुरेदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से अवैध शराब बिक्री हेतु रखे एक सफेद मटमैला रंग के थैला अन्दर 30 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पौवा सीलबंद हालत में प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. कुल जुमला 5.400 बल्क लीटर प्रत्येक पौवा कीमती 120 रूपये जुमला कीमती 3600 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये कुल जुमला रकम 3900 /- रूपये एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक CG07LK 3449 कीमती 30,000 रूपये मिला, जिसके संबंध में आरोपी कोमल सिंह देवांगन को धारा 91 जा.फौ. का लिखित नोटिस तामिल किया जो शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिये है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

आरोपी कोमल सिंह देवांगन पिता स्व० नीलकंठ देवांगन उम्र 57 वर्ष सा० गुरेदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद के द्वारा अवैध रूप से शराब का बिक्री करते पाया जाना उक्त कृत्य धारा 34 (2).59 (क) आब एक्ट का घटित करना पाये जाने से उपरोक्त लिखे शराबों को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्ती किया एंव जप्ती में से 04 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब को परीक्षण हेतु अलग कर जप्त शराब को पृथक पृथक शीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 12.03.2022 के 10.30 बजे गिरफ्तार कर गिर की सुचना परिजन को दी गई, मामला अजमानतीय जुर्म होने से न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल।

This image has an empty alt attribute; its file name is radheshyam.jpg