Breaking अज्ञात हत्या का हुआ खुलासा, साला ही निकला जीजा का हत्यारा

0
1254

दिनांक 17.04.2021 को रात्रि करीबन 11.00 बजे अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियो द्धारा मृतक बीवन हिड़को घटना दिनांक 17.04.2021 को अपनी पत्नि सुकमाय हिड़को के साथ अपने खेत लाड़ी में सो रहा था रात्रि करीबन 11.00 बजे दो अज्ञात नकाबपोश आरोपी लाड़ी मे आये और मृतक को उठाकर खेत कोठार मे ले जाकर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिये तब दिनांक 18.04.2021 को सुबह 07.25 बजे मृतक बीवन का पिता हिरालाल हिडको चौकी मे आकर घटना की जानकारी दिया घटना की सुचना मिलते ही कांकेर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सुचित करते हुये तत्काल अमोलक सिंह ढिल्लो के हमराह मे चौकी प्रभारी डेमनलाल भआर्य कच्चे शशिकला उईके थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर,FSL टीम व डॉग स्क्वाड की टीम व समस्त चौकी स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे घटना के संबंध मे उसकी बड़ी पत्नि सुकमाय व गांव के लोगो से पुछताछ किया पता चला कि मृतक की दो पत्नी है

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

छोटी पत्नी का नाम बिन्दा बाई है जो फरवरी माह मे अपने मायके अपने पति व उसके परिवारवालो से विवाद करके ग्राम घोटा थाना भानुप्रतापपुर आकर रह रही थी उक्त संबंध मे सामाजिक बैठक भी हुई थी बिन्दा बाई के मायके आने से उसके भाई गोविंद मंडावी परेशान रहता था वह इसका कारण अपने जीजा बीमन हिड़को को मानता था तथा मन ही मन उसे खत्म करने के लिये सोचता रहता था जिस पर दिनांक 17.04.2021 को गोविंद मंडावी द्वारा अपने पहचान के दोस्त मानसिंह नुरेटी पिता मदन सिंह नुरेटी निवासी सिंगारभाट कांकेर एवं ग्राम टेढ़ई कोंदल निवासी नरेंद्र सिंह जैन पिता रतिराम जैन उम्र 24 वर्ष को फोन कर अपने जीजा बीमन हिड़को को मारने के बारे मे बताकर उनसे सहयोग मांगा जिस पर दोनो उसे सहयोग करने के लिये राजी हो गये तब कांकेर से आरोपी मानसिंह नुरेटी मोटर सायकल

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

मे आरोपी गोविंद मंडावी के गांव घोटा आया आरोपी गोविंद मंडावी अपने घर से टांगी लेकर बाईक मे मानसिह नुरेटी के मोटर सायकल मे बैठकर तीसरे आरोपी नरेंद्र सिंह जैन को लेने ग्राम टेढ़ईकोंदल गये नरेंद्र सिंह जैन को मो०सायकल मे बैठाकर तीनो आरोपी ग्राम ईरागांव मृतक के लाड़ी से कुछ दुर मो० सायकल रखकर पैदल मृतक के लाड़ी मे जाकर मृतक को लाड़ी से बाहर निकालकर कोठार मे ले जाकर टांगी से चेहरे और सिर पर वार करते हुये उसकी हत्या कर दिये उक्त हत्या की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने मे पुलिस अधीक्षक कांकेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर के मार्गदर्शन मे श्री अमोलक सिंह ढिल्लो (पु.अनु.अधि) डेमनलाल भुआर्य (चौकी प्रभारी कच्चे) सौरभ कुमार उपाध्याय (चौकी प्रभारी दमकसा) सउनि.कैलाश साहू चौकी कच्चे आरक्षक क0 1031 मनीष मंडावी,आर0 1078 रोशन नेताम,सायबर सेल कांकेर व समस्त चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png