विधि विधान से पूजा अर्चना कर मांगी क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामनाएं |
ग्राम देवी कोदई माता मंदिर परिसर में दो लाख रुपए की लागत से बने सेड का किया लोकार्पण |
ग्राम पंचायत कोपागुडा खूंटपदर में ग्राम देवी कोदई माता के जात्रा एवं वार्षिक मेला में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मंदिर परिसर में दो लाख रुपए की लागत से निर्मित सैड का लोकार्पण किया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कोलई माता से विधि विधान से पूजा अर्चना कर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के कुशलता की कामना की उन्होंने संपूर्ण विश्व की वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण से रक्षा की कामना कोदई माता से की |
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की कोदई माता के आशीर्वाद से अभी तक हमारा बस्तर कोरोनावायरस संक्रमण महामारी की भयावहता से बचा हुआ है और माता के आशीर्वाद से आगे भी आप सभी की सतर्कता से बचा रहे इसकी कामना माता से करता हूं |
उन्होंने कहा की वर्तमान में युवा पीढ़ी शहरीकरण के कारण अपनी परंपराओं एवं संस्कृति से विमुख होता जा रहा है उन्हें अपनी परंपराओं एवं संस्कृति से जोड़ने के लिए हमें ऐसे आयोजनों से जोड़ना होगा |
इस अवसर शहर जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय सरपंच ग्राम पंचायत कोपागुडा रायबली नाग ,सुकुलधर नाग,मेघनाथ नाग,उद्धव नग,शीलो नाग,घासीराम पुजारी,कमलोचन नाग,मेहतर नाग,रामू सूर्यवंशी,उदय नाग तथा बदरु नाग उपस्थित रहे |