बस्तर में सक्षम बिटिया अभियान का सांस्कृतिक कार्यक्रम कोशा केंद्र के छात्रों के साथ संपन्न

0
405

जगदलपुर। नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन द्वारा देश के 112 आकांक्षी जिलों में लड़कियों को सक्षम बनाने के लिए 8 सितंबर को देश भर में सक्षम बिटिया अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत देश भर की 7 लाख लड़कियों को स्कूली गतिविधियों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, सक्षम बिटिया अभियान छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में चल रहा है, जिसके तहत बस्तर जिले में यह अभियान युवाओं और शिक्षकों के सहयोग से चलाया जा रहा है।कोशा केंद्र, जगदलपुर में अभियान के तहत कोशा केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें 8 शिक्षकों सहित कोष केंद्र के 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस गतिविधि के माध्यम से छात्रों ने तनाव, झुंझलाहट आदि का मुकाबला करना सीखा है। उन्हें समूह कार्य के महत्व के बारे में भी बताया गया। कोशा केंद्र की प्रधानाध्यापिका श्रीमती माली पिल्लई द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुरूआत किया गया, कार्यक्रम में बच्चो ने रंगोली, नित्य, नाटक, और गीत का शानदार मंचन किया, इस कार्यक्रम में नीति पिरामल की जिला समन्वयक ऋचा साहू जी, एवम गांधी फ़ेलो आत्रेयी और जया उपस्थित रही ।