भूपेश नहीं यह भूखेश सरकार है गरीबों का राशन बांटने में परेशानी क्यों है

0
478

केंद्र द्वारा दिए जा रहे प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल जो गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल है उसका नही हो रहा वितरण

जगदलपुर–नगर पालिका निगम जगदलपुर पर स्थित विवेकानंद वार्ड अंबेडकर वार्ड बलीराम कश्यप वार्ड जवाहर नगर वार्ड शहीद गुंडाधुर वार्ड मोतीलाल नेहरू वार्ड सदर वार्ड,अनुकूलदेव वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड संजय गांधी वार्ड में धरना दिया गया।केंद्र के द्वारा दिया जाने वाला चावल का नही हो रहा वितरण, को लेकर शुक्रवार को नगर मंडल के अंतर्गत 10 राशन दुकानों में धरना दिया गया।राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत दिए जाने वाले चावल में कटौती किया जा रहा है शहर के पूरे 48 वार्डो के राशन दुकानों के समक्ष धरना दिया जा रहा है,जो क्रमबद्ध रूप से धरना दिया गया ।मोदी जी के लगातार 20 वर्ष से भारत की जनता की सेवा करते हुए अनेको जनकल्याणकारी कार्य किये !

मोदी जी के शासन काल को 20 वर्ष होने पर गरीब परिवारों ने बधाई प्रेषित किया। बस्तर प्रभारी लोकेश कावड़िया जी ने कहा छत्तीसगढ़ के 40 लाख गरीब परिवार को मिलने वाले केंद्र की गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा नही दिया जा रहा है जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के 12 हजार 981 राशन दुकानों के समक्ष भाजपा द्वारा धरना दिया जा रहा है,गरीबो के चावल में जिस तरह से कटौती की गई है इससे राज्य सरकार 15 लाख करोड़ का बचत कर गरीबो का पेट काटा है। पूर्व विधायक संतोष बाफना जी ने कहा कि यह भूपेश सरकार नहीं भूखेश सरकार है जिसने गरीबों कल्याण अन्न योजना का राशन उन तक नहीं पहुंचाया और, हमारे शासनकाल में जिस राशन दुकान से महीने के 5 तारीख तक समस्त हितग्राहियों को राशन वितरण होता था आज 8 तारीख होने के बाद भी बहुत से ऐसे राशन दुकान है जहां राशन सामग्री पहुंची तक नहीं और राशन दुकान में ताला लगा हुआ है, यह भी चिंता का विषय है| नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा अप्रैल 2020 से अब तक नहीं दिए चावल का मूल्य इन गरीबो के खाते में सीधे नगद राशि हस्तांतरित राज्य सरकार प्रदाय करे।नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा गांव गरीब किसान मजदूर को झूठ बोल कर वोट लेकर सरकार बनाई और

उन्ही गरीबो के जेबो में कांग्रेस का हाथ।कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में भी कांग्रेस ने गरीबो की सेवा करना छोड़ गरीबो के पेट से निवाला छीना है जो सरकार ने महापाप किया है इस अवसर पर नगर दद्दन तिवारी, राजेंद्र बाजपेई, मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, योगेंद्र पांडे, श्रीनिवास मिश्रा, रजनीश पानीग्राही, वेद प्रकाश पांडे, मोतीराम बघेल, श्रीमती दीप्ति पांडे, पुत्तू भैया, धनसिंह नायक, राममूर्ति पांडे, वेदांत दीक्षित, मनोहर दत्त तिवारी, रंजीत पांडेय, नरेंद्र पाणिग्राही,राकेश तिवारी, आशुतोष पाल, विपिन मालवीय ढाकेश्वरी पांडेय, राजेंड्री महाराणा कमल पटवा, अभय दीक्षित, शशि पाठक, विनीत शुक्ला, रोशन झा, शैलेश कुमार, डी सुधा रानी, लक्ष्मण झा, आनंद झा, राजा यादव, गीता नाग, राधा बघेल संतोष बाजपेई, नागेश्वर राव,लोकेश राव,संतोष पांडेय, संतोष बाजपेई, वसीम खान, केतन महानंदी, सूरज कश्यप, पुनिता सुनानी, नरेंद्र पानीग्राही, सुरेश कश्यप, सतीश बाजपेई, शिरीष मिश्रा, बंटू पांडे,मयंक नथानी,सूर्यभूसंन सिंह, सूरज मिश्रा, आलेख तिवारी, रमन चौहान, शंकर राव,महेश राव, लोकेश राव सहित वार्डवासी उपस्थित थे