अनाथ व विधवाओं को क्रिसमस की खुशियों में शामिल करते हुए प्रभु यीशु मसीह का अद्भुत प्रेम को प्रदर्शित करते हुए क्रिसमस की खुशियों में शामिल

0
54

जगदलपुर चंदेया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च के विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत आज चर्च की महिला समिती अध्यक्षा प्रविणा पौलुस कमेटी की ओर से गरीब, अनाथ व विधवाओं को क्रिसमस की खुशियों में शामिल करते हुए प्रभु यीशु मसीह का अद्भुत प्रेम को प्रदर्शित करते हुए क्रिसमस की खुशियों में शामिल करते हुए चर्च की ओर से इनाम और उनके साथ बैठकर उनका हालचाल कुशल क्षेम पूछा। साथ ही उनको अपनी खुशियों में शामिल करते हुए उनके हमराह सहयोगी बनते हुए उनको स्वेटर, शाल, कंबल, चादर, साडी, पेंट शर्ट, नित्य उपयोगी वस्तु वितरित किया गया । लाल चर्च मसीह समाज के मिडीया प्रभारी रत्नेश बेंजमिन ने बताया कि बिशप डॉक्टर एस.सुना के द्वारा ईश्वर के अद्भुत प्रेम जो हम लोगों के साथ प्रभु ने किया है बाईबिल के विभिन्न उदाहरणों को बताया कि यह सेवा भी मसीहत. का प्रमुख. आधार है और लगातार हमें समाज के कमजोर वर्ग गरीब, अनाथों, विधवाओ की सेवा में अपने को समर्पित करना है। इस अवसर पर पास्टर लारेंस दास ने भी अपने संबोधन मे बताया कि हमें समाज के कमजोर वर्ग को भी अपने साथ जोड़कर उनके सुख दुख में सहभागी बन उनका ध्यान रखना सच्ची मानवता है। लाल चर्च अध्यक्ष निखिल दास ने भी मानव सेवा प्रभु सेवा को महत्वपूर्ण बताया । इस अवसर पर महिला समीति की पदाधिकारी एंव सदस्या शिखा नादन, मीना सेनापति, दीपादास सुलभा चौधरी, शिलाराव,संगीता सोनी, वेरोनिका दानी, रंजीता, एलिस अग्रवाल, जिला महिला समिती अध्यक्षा वी.बेंजमिन एंव समाज प्रमुखों के द्वारा ईनाम बांटने में सहयोग प्रदान किया गया। उपहार पाकर सभी लोग खुश होकर आशीर्वाद प्रदान कर भोजन कर अपने घरों की ओर रवाना हुवे । इस अवसर पर पास्टर, मिशनरी, लीडर्स, चर्च कर्मचारी उपस्थित थे।