नए साल की शुरुआत हरिद्वार में धर्म ध्यान से करेंगे मंत्री लखमा

0
46
  • वर्ष 2022 के अंतिम दिन तीर्थ में पहुंचे उद्योग एवं आबकारी मंत्री
  • शांतिकुज में गायत्री परिवार के प्रमुख चिन्मय पंड्या से की भेंट

जगदलपुर :- प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा नए साल की शुरुआत हरिद्वार तीर्थ में धर्म, ध्यान और देव दर्शन के साथ करेंगे। इसके लिए वे हरिद्वार पहुंच चुके हैं।मंत्री कवासी लखमा धर्म आध्यात्म में भी विशेष रूचि रखते हैं। वे जब भी क्षेत्र के किसी गांव के दौरे पर जाते हैं, तो उस गांव के मंदिर, देवगुड़ी में जरूर पूजा अर्चना करते हैं।

नया साल 2023 प्रदेशवासियों के लिए मंगलकारी हो, इसी उद्देश्य के साथ साल 2022 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को हरिद्वार पहुंच गए हैं। लखमा के मीडिया सलाहकार सुरेश रावल ने बताया कि आज लखमा ने हरिद्वार स्थित शांतिकुंज जाकर गायत्री परिवार के कर गायत्री परिवार के संचालक डा. चिन्मय पंड्या से भेंट की। उन्होंने मनसा देवी और चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर बस्तर तथा छत्तीसगढ़वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। लखमा नए साल 2023 के पहले दिन 1 जनवरी को हरिद्वार के अनेक मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। उनके साथ कांग्रेस नेता रामभवन कुशवाहा और सुरक्षा अधिकारी भी हरिद्वार गए हुए हैं।