दीपक बैज का संघर्ष भा गया राहुल गांधी को, पत्र लिखकर की तारीफ

0
17

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलगांधी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के जनहित में संघर्ष का तौर तरीका बहुत पसंद आया है। राहुल गांधी ने इसका जिक्र दीपक बैज को भेजे पत्र में किया है।

राहुल गांधी ने दीपक बैज में क्या कुछ लिखा है, उसे हम अक्षरशः आपके सामने रख रहे हैं – प्रिय श्री दीपक बैज,

मुझे उम्मीद है कि यह पत्र आपको अच्छा लगेगा। मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ पदयात्रा निकालने की सराहना करता हूं। हमें न्याय के लिए लड़ना जारी रखना चाहिए और लोगों तक आशा का संदेश पहुंचाना चाहिए-राहुल गांधी। तो देखा आपने संघर्ष के दीपक बैज मॉडल का जलवा। बता दें कि दीपक बैज जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार प्रदेश में पदयात्राएं निकालते आए हैं।कवर्धा से लेकर बलौदाबाजार तक और बिलासपुर से लेकर बस्तर तक के मसलों को लेकर उन्होंने पदयात्राएं की हैं। हाल ही ही में उन्होंने बस्तर जिले के चित्रकोट से जगदलपुर तक इंद्रावती बचाओ किसान आदिवासी संघर्ष पदयात्रा निकाली थी।