आरपीएफ बैरक की कंटीली बाड़ रोक रही है एंबुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड जैसी जरूरी सेवाओं की राह; वार्डवासी हो रहे हलाकान

0
10

  •  एसडीएम और रेल मंडल प्रबंधक ने नहीं सुनी नागरिकों की गुहार 

दल्लीराजहरा लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा के वार्ड 21 एवं 26 के बीच आरपीएफ बैरक के लिए लगाई गई कंटीले तारों की बाड़ ने एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन जैसी जरूरी सेवाओं की राह रोक दी है। इससे नागरिकों को बड़ी परेशानी हो रही है।. नागरिकों और नगर के जनप्रतिनिधियों ने सांसद, रेल मंडल प्रबंधक और एसडीएम तक से गुहार लगाई लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी।

वार्ड 21 के पार्षद भूपेंद्र श्रीवास, वार्ड 24 पार्षद विशाल मोटवानी एवं नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू व वार्डवासियों ने रेलवे मंडल प्रबंधक रायपुर, स्थानीय एसडीएम और सांसद भोजराज नाग को पत्र सौंप कर बताया गया है कि रेलवे द्वारा नगर के वार्ड 26 एवं 21 के बीच स्थित रेलवे कालोनी को आरपीएफ बैरक में परिवर्तित कर दिया गया है। वार्ड क्रमांक 26 रेलवे कालोनी से सटकर वार्ड क्रमांक 21 शास्त्री नगर में बैरक बनने से पहले रेलवे कालोनी से ही शास्त्री नगर के लोगों के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, मार्केट, स्कूल कालेज जाने का पहुंच मार्ग थाl

एवं रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिजन भी शास्त्री नगर की दुकानों से खरीदी करते थे। बैरक बनने से शास्त्री नगर के बीचों बीच कंटीले तारों की बाड़ लगा दी गई है। इससे लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है। पालतू पशु यहां तक कि बच्चे भी इस कंटीले तार में फंसकर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। चूंकि वार्ड क्रमांक 21 में बहुत बड़ी जनसंख्या निवास करती हैं जिन्हें आपात परिस्थिति में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन जैसी गाड़ियों की आवश्यकता होती है, पर कंटीले तार की वजह से गली सकरी हो गई है जिस कारण गाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। जबसे बैरक बना है तबसे अब तक फोर्स के साथ आपसी सहयोग की भावना और भाईचारे के साथ निवास कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरुप इस बैरक में अभी तक चोरी या किसी प्रकार की अन्य अप्रिय घटना न होने के बावजूद रेलवे द्वारा अब सीमेंट की बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है। इससे लोगों को चलने तक की भी जगह नहीं मिल पाएगी।

शास्त्री नगर वासियों का ध्यान रखते हुए मानवता के नाते बाउंड्री वॉल का निर्माण पर्याप्त दूरी पर करवाया जाए ताकि आपात परिस्थिति में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन जैसी गाड़ियों को रास्ता मिल सके। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक, स्थानीय एसडीएम को पत्र दिया गया था।एसडीएम नूतन सिंह कंवर ने रेलवे के पक्ष में फैसला दे दिया, जिससे वार्डवासियों में बेहद निराशा हैं

चेंबर ने भी उठाया था मुद्दा

छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स दल्ली राजहरा इकाई के सदस्यों द्वारा पूर्व में रेल्वे महाप्रबंधक नीनू इटियेरा एवं सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी को पत्र सौप कर कहा था कि आरपीएफ बैरक के चारों तरफ लगाई गई कंटीले तारों की बाड़ शहर वासियों और पशुओं के तकलीफदेह है। चेंबर ने बाड़ का दायरा चारों तरफ से 8 फीट कम करने की मांग की थी। जिसमे रेलवे महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि कंटीली बाड़ को लेकर बहुत जल्द सार्थक पहल की जाएगी, मगर आज तक कोई सार्थक पहल नही की गई है। इस कंटीली बाड़ के कारण बच्चों और मवेशियों की जान खतरे में पड़ गई है।बच्चों का खेलना-कूदना दुश्वार हो गया है और कई राहगीर, वाहन चालकों के साथ पशु भी इन कंटीले तारों से घायल हुए हैं। वार्डवासियों ने मिल कर तारों में फंसी गाय की जान बचाई थी।रेलवे द्वारा बैरक के चारों ओर शास्त्री नगर के बीचों बीच किसी दो देश के बॉर्डर के समान कंटीले तारों का घेरा बनाने के बाद शास्त्री नगर के मार्ग के बीच से घेरा लगाया जा रहा था, जिसे सीमित दूरी पर लगाने सभी वार्डवासियों ने मिल कर रेलवे अधिकारियों से कई बार चर्चा की और बहुत कोशिशों के बाद कंटीले तारों का घेरा सड़क से जरा सी दूरी में बनाया गया।

बाड़ के बाद अब दीवार

कंटीले तारों के बाद अब रेलवे ने उन तारों की जगह बॉउंड्रीवॉल बनाने का एक और फरमान जारी कर दिया गया है। पहले ही कंटीले तारों से चोटिल और जगह न होने के कारण बच्चे खेलकूद नहीं पाते थे, अब उस जगह दीवार खड़ी कर दी जाने से आपात सुविधा जैसे एम्बुलेंस, शव वाहन, अग्निशमन वाहन और अन्य वाहनों का आवागमन असंभव हो जाएगा। ऐसे में इस फरमान के खिलाफ वार्डवासियों में रोष व्याप्त है।

नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा है वार्ड क्रमांक 21 एवम 26 के बीच बने आरपीएफ बैरक की कंटीली बाड़ एवं दीवार को 8 फीट अंदर लेने और वार्डवासियों की सुविधा को देखते हुए रेलमंडल प्रबंधक रायपुर से मुलाकात कर सार्थक हल निकाला जाएगा। इस मसले को लेकर

हुई बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, वार्ड पार्षद भूपेंद्र श्रीवास, वार्ड 24 के पार्षद विशाल मोटवानी, जयदीप गुप्ता, विजय जोगदंड, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद असलम, दीपक कुमार, राजा डहरवाल, शेख आलम, मलयाद्री, नवाब बडगुजर, मोहम्मद फरीद, दानी पटेल, मीना दास, रुखसाना बेगम, सुनीता भांडेकर, लता, पुष्पा यादव समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।