जिला व दिगर जिला मे किसानो के मोटर पंप चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को पकडने मे गुण्डरदेही पुलिस को मिली सफलता
धारा 427,379,34 भादवि के तहत थाना गुण्डरदेही, अर्जुन्दा जिला बालोद व थाना रानीतराई जिला दुर्ग के कुल 06 प्रकरणो के अपराध मे थे संलिप्त, आरोपीगण को भेजा गया जेल।
बालोद जिले के थाना/चौकी क्षेत्र मे किसानो द्वारा खेती किसानी मे उपयोग लाये जाने वाले मोटर पंप चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद सदानंद कुमार, के द्वारा आरोपीयो के विरूद्व कडी कार्यवाही व खोजबिन कर पकडने निर्देशित किया गया था, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद डी.आर.पोर्ते के मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागिय अधिकारी प्रतीक चर्तुर्वेदी के पर्यवेक्षण एवं गुण्डरदेही थाना प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप साव के नेतृत्व मे सायबर सेल बालोद व थाना गुण्डरदेही की टीम तैयार किया गया।
1. थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 209/21 धारा 379 भादवि प्रार्थी संतोष चन्द्राकर निवासी कचांदुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्वयं के साजा खार खेत मे कुंआ खुदवाया हूं जिसमे शासकिय अनुदान से 3 HP का मोटर पम्प रोटो सोल कम्पनी का दिनांक 2.11.2017 को लगवाया हूं जो चालू हालत में था दिनांक 24.08.2021 को खेत गया था मोटर पम्प चालू था दिनांक 26.08.2021 सुबह करीबन 07.30 बजे खेत जाकर देखा तो मोटर पम्प 3 HP रोटो सोल कम्पनी का सरफेश पम्प कीमती 15000 का नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 25.08.2021 के रात्रि करीबन 11.30 बजे चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व माल मुलजिम पतासाजी मे लिया गया।
2. थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 216/2021 धारा 427,379 भादवि मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम भरदाखुर्द की है, कि प्रार्थी प्रदीप कुमार साहू पिता रामभरोसा साहू सा0 भरदाखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बुढी खार खेत ग्राम भरदाखुर्द के खेत में पानी पलाने के लिए 5 HP का पनडूब्बीर मोटर पम्प टेकसिमो कम्पनी का, 3HP का मोटर पम्प BBC कम्पनी का एवं 3HP का मोटर पम्प किलोसकर कम्पनी का खरीदकर गावं के बुढी खार खेत में नदी के किनारे लगा कर खेत में पानी पला रहा था दिनांक 04.09.2021 को शाम 05 बजे लाईट बंद होने से घर वापस आ गया था। दिनांक 05.09.2021 को सुबह 07 बजे खेत जाकर देखा तो तीनो मोटर पम्प को तोडफोड कर अंदर में लगे तांबा के वायर वजनी करीबन 05 किलो ग्राम कीमती 10,000 रूपये को निकालकर कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
3. थाना गुण्डरदेही के अप0क्र0 217/21 मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम भरदाखुर्द की है, कि प्रार्थी गजानंद साहू पिता पुनित राम साहू सा0 भरदाखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बुढी खार भरदाखुर्द के खेत की सिचांई के लिए 2HP को मोटर पम्प GEC कम्पनी का खरीदकर गांव के बुढी खार खेत में नदी किनारे लगाकर खेत में पानी पला रहा था मेरे खेत से लगा हुआ देवेन्द्रग कुमार साहू का भी 2HP किलोसकर कम्पनी को नदी किनारे खेत में लगाकर पानी पला रहा था दिनांक 04.09.2021 को शाम 05 लाईट बंद होने से घर वापस आ गया था दिनांक 05.09.2021 को सुबह 07 बजे खेत जाकर देखा तो दोनो का मोटर पम्प को तोडफोड कर अंदर में लगे तांबा के वायर वजनी करीबन 2.500 किलो ग्राम कीमती 5000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
4. थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 218/2021 धारा 379 भादवि मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र की है, प्रार्थी दीनानाथ सोनककर पिताबिसौहा राम सोनकर सा0 गुण्डरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि चैनगंज खार गुण्डारदेही भेडीसरार वाले बाडी में सब्जी व कृषि कार्य हेतु 1HP का मोनो ब्लाक मोटर पम्प व 2HP का का मोनो ब्लाक मोटर पम्प टुकेश्वर सोनकर का जो हमारे बाडी में लगा हुआ था। जिसे दिनांक 23.08.2021 के शाम 07 बजे बाडी जाकर देखा था तब दोनो मोटर पम्प लगा हुआ था किन्तु दिनांक 24.08.2021 के प्रात: 07 बजे जाकर देखा तो उक्तम दोनो मोटर पम्प नही था कोई व्यक्ति द्वारा बाडी में आकर खुले स्थान से 1HP का मोनो ब्लाक मोटर पम्प व 2HP का मोनो ब्लाक मोटर पम्प कीमती 15000 रूपये को चोरी कर ले गया है।
5. थाना अर्जुंदा के अप0क्र0 126/21 मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र के ग्राम चिचलगोंदी का है, कि प्रर्थी हरदेव लाल दिल्लीवार पिता स्व 0 टीकम सिंह सा0 चिचलगोंदी थाना अर्जुंदा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सीतारवार के पास के 15 एकड के खेत में 2 एच पी पानी मोटर पम्प कीमती 5000 रूपये लगा हुआ था, जिसे घटना दिनांक 06.09.21 के दरम्यानी रात में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
6. थाना रानीतराई के अप0क्र0 226/21 मामला थाना रानीतराई का है। कि प्रार्थी युवराज चंद्राकर पिता गुहाराम चंद्राकर सा0 बोरवाय थाना रानीतराई जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नया तलाब ग्राम बोरवाय मे अपने धान फसल की सिंचाई के लिए पनडुब्बी मशीन लगाया था जिसे दिनांक 06-09-21 के दरम्यानी रात्रि को कोई अज्ञात चोर द्वारा पनडुब्बी मशीन व केबल वायर को किमती 10000 रूपया को चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व किया गया है।
तरीका वारदात:-
चोरो द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे खेती किसानी के जगहो पर गोईहा, नेवला व जीव जन्तु पकडने के बहाने जाकर रेकी करते है। बाद मे अपने साथियो के साथ सुनियोजित तरिके से रात्रि मे चिन्हांकित जगहो पर वारदात को अंजाम देते थे। खेती किसानी मे प्रयुक्त मोनो ब्लाक पंप पनडुब्बी पंप केबल वायर का चोरी करना मुख्य उद्देश्य होता था। मोनो ब्लाक पंप व पनडुब्बी पंप को चोरो द्वारा उठाकर नही ले जा पाने पर घटना स्थल पर ही हथौडे के माध्यम से क्षतिग्रस्त कर देते थे। व क्षतिग्रस्त पंपो से डायनेमो मे लगे तांबा तार को चोरी कर ले जाते थे। चोरी कर पंपो को हथौडे के माध्यम से तोड कर पंप की पहचान छुपाकर लोहे का तुकडा व तांबा के तुकडा को अलग अलग कर कबाडियो को थोडा थोडा बेच पैसा कमाना था।उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने मे थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक भानुप्रताप साव] सउनि प्रदीप कुमार तिवारी] सउनि दुर्जन लाल रावटे] सउनि पुनउ राम साहू] प्र.आर. रामप्रदसाद गजभिये आरक्षक प्रवीण सोनी] सुमित पटेल] डिलेन्द्र साहू] सायबर सेल से प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम] आरक्षक राहुल मनहरे] विपिन गुप्ता सराहनिय भुमिका रही।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम पता:-
रहमत देवार पिता जनब देवार उम्र 45 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 11 देवारपारा गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद छ0ग0
राहुल देवार पिता सेठू राम देवार उम्र 18 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 11 देवारपारा गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद छ0ग0
विधि से संघर्षरत् बालक
जप्त सामान रकम –
03 नग मोटर पम्प , कापर तार, डिवाइस, 01 नग हथौडी व टुटा हुआ पनडुब्बी मोटर पम्प का टुकड़ा, लोहे का राड सब्बलनुमा कुल जुमला 54,540 रूपये को बरामद किया गया।