दल्लीराजहरा शहीद दिवस पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के युवा साथी ग्राम कुसुमकसा में एकत्रित होकर मेंन चौक से बाइक रैली निकाली, इस बाईक रैली की सुरुवात लगभग दोपहर 01 बजे किया गया यह बाइक रैली जब कुसुमकसा के बस स्टैंड में पुहंची तो फिर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के नवा बिहान के साथियों द्वारा शहीदे आजम भगत सिंग, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव जी के फांसी के शिन (झलक) की झांकी का प्रदर्शन किया गया झांकी के बाद, बाईक रैली को मानपुर चौक की ओर बढ़ाया गया फिर मानपुर चौक में भी यही प्रकिया दोहराया गया जंहा पर आरोग्य अस्पताल के डॉ अमित तिवारी जी भी इस कार्यक्रम के हिस्सा बने बाईक रैली फिर दल्ली राजहरा के बस स्टैंड पहुंची और बस स्टैंड के अन्दर भी यह फाँसी का झांकी का प्रदर्शन किया गया,
इसके बाद रैली दल्ली राजहरा के मेन चौक, गुप्ता चौक पहुंची जंहा पर शहीद अस्पताल के डॉ शैबाल जाना, डॉ कुण्डू मैडम के साथ शहीद अस्पताल के अन्य स्टॉप इस झांकी का प्रदर्शन को देखे और इस कार्यक्रम का हिस्सा बने फिर बाइक रैली माईन ऑफिस चौक, और शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर यही प्रकिया दोहराया फिर उसके बाद जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यालय पँहुची जंहा पर जन कर नारे बाजी किया गया और शहीदो को श्रधंजलि दिया गया उसके बाद झांकी का प्रदर्शन किया गया फिर वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिसमे मुख्य रूप से कॉ. बसन्त रावटे, कॉ. जयसिंग दुग्गा, कॉ. यादराम कोर्राम, कॉ. घनश्याम गुनेन्द्र, कॉ.मुलचन्द चन्देल, कॉ.जीत गुहा नियोगी, कॉ.जय प्रकाश नायर ने अपनी बात रखी, इस शहीद दिवस के कार्यक्रम में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से पवन विश्वकर्मा, राजा मसीह, जीवन निर्मलकर, रूपा साहू, पुसऊ राम साहू, खिलावन कुंजाम, ह्यूमन तुमरेकी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे….