अधिकारी – कर्मचारी का आंदोलन खत्म परंतु अब अगस्त या सितंबर में होगा उग्र आंदोलन

0
98

डौंडी – छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी – अधिकारी गण अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर गत 25 जुलाई से 29 जुलाई तक महंगाई व गृह भाड़ा भत्ता संदर्भ में पाँच दिवसीय तक आंदोलनरत रहे। जिसका परिणाम जीरो बटे सन्नाटा रहा। पाँचवे दिवस यह कर्मचारी- अधिकारी गण विकासखण्ड आंदोलन से हटकर बालोद जिला में धरना प्रदर्शन किए। परंतु यहाँ भी मांगो को लेकर उन्हें कोई सफलता नही मिल पाई, उल्टा शासन प्रशासन की ओर से इन्हें प्रदेश के लगभग पाँच लाख शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों के आंदोलन से नाराज सरकार द्वारा अवकाश पर गए कर्मचारियों का पाँच दिवसीय वेतन काटने व हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत नही किये जाने का फरमान आदेश जारी कर दिया गया।

इससे प्रदेश के समस्त कर्मचारी- अधिकारी वर्ग बेहद खफा हो गए है। अब इनका इरादा आगामी अगस्त या सितंबर माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल की रूपरेखा बनने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दे कि शासन के हर विभाग से जुदा पुलिस प्रशासन का ही ऐसा विभाग है जो इस आंदोलन में शामिल ना होकर अपना कर्तव्य देश व पब्लिक की सुरक्षा मे निरंतर बना कर रखे हुए आते आ रहे हैं।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home