रेड क्रॉस सोसाइटी के पहल पर वृहद रक्तदान शिविर 54 रक्त दाताओ ने किया रक्तदान…जिला पंचायत उपाध्यक्ष, एसडीएम और तहसीलदार ने किया रक्तदान।

0
492

बस्तर – कलेक्टर रजत बंसल के प्रयास से विभिन्न ग्रामीण अंचल में चलाए जा रहे रक्तदान शिविर के जरिए जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया हो रहा है, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व कलेक्टर का प्रयास रंग लाया और शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय बस्तर में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, 54 रक्त दाताओ ने दिया रक्त..रक्त दाताओं को प्रेरित करते जिला पंचायत बस्तर के उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप इलाके के एसडीएम गोकुल रावटे जनपद सीईओ जय भान सिंह राठौर तहसीलदार कमल किशोर साहू, एबीओ सुशील तिवारी, सीएमओ सुश्री हंसा ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि स्काउट गाइड के शिक्षक थे.

बस्तर जिला प्रभारी सचिव ने किया औचक निरीक्षण…
ब्लॉक मुख्यालय बस्तर के स्थानीय बालक छात्रावास में आयोजित रक्तदान शिविर में बस्तर जिले के प्रभारी सचिव तथा रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस सोनमणि बोरा औचक निरीक्षण पर स्थल पहुंचे इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे रक्त दाताओं को देख खुशी जताई इस दौरान हुए छात्रावास के कक्ष में लगे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा छात्रावास का किया गया लोकार्पण छाया चित्र के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई उन्होंने इतना पुराना छायाचित्र देखकर अचरज जताते समीप में खड़े प्रेम शंकर शुक्ला से इस संबंध में जानकारी दी
प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान.
रेड क्रॉस सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष एलेकजेंडर चेरियन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज से रेड क्रॉस की टीम पहुंची थी इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान आशीष मिश्रा, श्याम दिवान, अंचल बाजपेयी, चंद्रभान मिश्रा, समीर मिश्रा, किरण सेठिया, आशीष करमचंदानी,अंकितपारख, रजनीश पटेल, संजय पाण्डेय, श्रीनिवास तिवारी, श्यामसुन्दर पाण्डेय, प्रेम सागर ठाकुर,कु. पियासी बघेल, राजकिशोर तिवारी ,योगेन्द्र पाण्डेय,जे एल हुमने, गोविन्द ठाकुर, डॉ व्ही ऐस राजपूत, डॉ किन्सुकशुक्ला सहित रेडक्रास सदस्य के युवावों महत्वपूर्ण योगदान रहा ।