केंद्र सरकार के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय के दुरुपयोग एवं कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस बर्बरता के विरुद्ध आयोजित ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन नानगूर, नगरनार एवं तिरंगा चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन शामिल हुए एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्रीय एजेंसियों एवं दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया गया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की केंद्र सरकार आज राहुल गांधी जी के द्वारा जिस तरह से सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुखरता से आवाज उठा रहे हैं उससे डर कर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया है कानून व्यवस्था चरमरा गई है कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने कांग्रेस मुख्यालय में ही प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है हमारे नेता राहुल गांधी जी ने जिस तरह से कोरोनावायरस संक्रमण की भयावहता पर पहले ही केंद्र सरकार को आगाह किया था एवं लाखों लोगों की मौत पर केंद्र सरकार को घेरा था,जीएसटी,नोटबंदी,सीएए एन आर सी एवं तीन काले कृषि कानूनों पर अपनी बात मुखरता से रखी उससे डरकर आज केंद्र की मोदी सरकार डरकर राहुल जी के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई कर रही है नेशनल हेराल्ड वह समाचार पत्र है जिससे अंग्रेजी हुकूमत डरती थी आज उसी समाचार पत्र से मोदी सरकार भी डर रही है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, पार्षद सुनीता सिंह,कोमल सेना,स्वेता बघेल, कौशल नागवंशी,हेमु उपाध्याय,, सूर्या पाणी,पापिया गाईन, सतपाल शर्मा, अंजना नाग,नंदू,शहनाज़ बेगम,विजय सिंह, नरसिंह रथ,नन्हा दुबे नगरनार ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी,लैखन बघेल, जालंधर नाग, घनश्याम महापात्र,कमल जी,विजय बिसाई,बुधसन कश्यप,बलदेव साहू,विजय दास,इन्दू बघेल,सुकुलधर नाग, राजेन्द्र कश्यप, इमानुएल कश्यप,प्रेम सोहन,मंगरू राम,खीरमनी कश्यप, देवीसिंह बघेल,बलीराम चालकी,डमरु कश्यप, संतोष सेठिया,धनुर्जय दास, तरणजीत सिंह,विक्की नायडू,आदर्श नायक, फूलमती कश्यप, जगरनाथ कश्यप,संजय सोनी,डमरु, फूलमती कश्यप,भानूमति,तारा ठाकुर,तुलावती,प्रमिला,जानकी,चमरुराम,नानगूर ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, सुनील दास,कमल सेठिया,विनोद सेठिया, हरिहर सेठिया, राधामोहन दास, शंकर नाग, तुलाराम सेठिया,हरिबंधु नाग,सामनाथ, राजेन्द्र,लोकेस सेठिया,हेमधरनाग, फूलसिंह,रामा नाग,धनसिंह जनपद सदस्य,हेमधर नाग, चंद्र कांत सेठिया,रूपूराम,राजू राजीव दास,बोटी राम,जय कुमार धोबी, जगदीश चालकी,कमलूराम चालकी,रामलाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे