मोतीलाल कश्यप बने मावलीगुड़ा उपसरपंच 

0
9

जगदलपुर बस्तर जिले के जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के मावलीगुड़ा पंचायत में हुए उपसरपंच चुनाव में मोतीलाल कश्यप निर्वाचित हुए।

निर्धारित समय पर मोतीलाल कश्यप ने उप सरपंच चुनाव हेतु नामांकन पत्र लिया और जिसका समर्थन सरपंच जदूराम कश्यप ने किया और समर्थन पूर्व उपसरपंच चिंगडु राम बघेल ने प्रस्ताव किया। सरपंच सहित 21 पंचों ने वोट डाला जिसमें मोतीलाल कश्यप को 12 वोट प्राप्त हुआ और उनके प्रतिद्वंद्वी गोविंद मौर्य को 8 वोट मिले, एक वोट निरस्त हुआ। मोतीलाल कश्यप 4 वोट से विजय हुए।

मेरे उपर दोहरी जिम्मेदारी: कश्यप 

निर्वाचित उपसरपंच मोतीलाल कश्यप ने कहा है कि जनता ने वोट देकर मुझे पंच बनाया और पंचों ने मुझे वोट देकर उपसरपंच बनाया जिसके कारण मेरे उपर दोहरी जिम्मेदारी बढ़ गई है और दोनों की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। जनता के लिए 24 घंटे मैं सुलभ रहुंगा। निर्वाचन प्रक्रिया के बाद ग्रामवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।