सौरभ लूनिया बने बालोद जिला एथ‌लेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

0
22
  • उम्दा मैदान, खिलाड़ियों को सुविधाएं और सामग्री मुहैया कराना लक्ष्य: सौरभ
  • सचिव पद की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बालमुकुंद सिंह को
    दल्लीराजहरा जिला एथलेटिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन बालोद की साधारण सभा की बैठक स्थानीय बीएससी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन का तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर चुनाव कराया गया।
    चुनाव प्रक्रिया के लिए छग एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव अमरनाथ सिंह द्वारा रविराजा संयुक्त सचिव छग एथलेटिक संघ को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया।चुनाव प्रक्रिया के लिए सुदर्शन सिंह ने चुनाव आवर्जवर रविराजा को आमंत्रित किया। रविराजा ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किया। अध्यक्ष पद पर सौरभ लूनिया सर्वसम्मति से नियुक्त हुए।उपाध्यक्ष सपन जेना, रंजना साहू, सचिव बाल मुकुंद सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज दुबे पिंटू, संयुक्त सचिव पायल दिल्लीवार एवं कार्यकारणी सदस्य सुदर्शन कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है। जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष सौरभ लूनिया ने कहा कि वे अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे तथा दल्ली राजहरा लौह नगरी के साथ-साथ खेल नगरी भी है l दल्ली राजहरा के कई खिलाड़ियों ने देश और राज्य का नाम ऊंचा किया है l यहां बेहतरीन खेल मैदान है। इन खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा खेल सामग्री मुहैया कराने के लिए मैं शासन के समक्ष मांग रखूंगा तथा मुझे पूरी उम्मीद है कि शासन, प्रशासन मेरी बात पर दल्ली राजहरा में सुविधा बढ़ाने में अपनी सहमति देंगे।खिलाड़ियों के लिए सुविधा बढ़ाने हेतु सुदर्शन कुमार सिंह को डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएसन बालोद के टेक्नीकल चेयरमैन एवं बालोद जिले के खिलाड़ियो को ट्रेनिंग देने के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया। इस दौरान जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष शेखर गुप्ता एवं एथेलेटिक्स तारासिंह भी उपस्थित थे।