प्रभारी मंत्री,साँसद,विधायक व महापौर ने किया आयुर्वेद चिकित्सालय में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ

0
329

कुपोषण के रोकथाम हेतु बेहतर कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

जगदलपुर 15 अगस्त 2021/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा व बस्तर साँसद दीपक बैज ने आज जगदलपुर शहर के कुम्हारपारा में स्थित शासकीय आयुर्वेद चिकित्साल में पहुंचकर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत स्थापित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी मंत्री लखमा ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इस दौरान उन्होंने कुपोषण मुक्ति अभियान के अन्तर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया। उल्लेखनीय है कि इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुभारंभ होने से कुम्हारपारा के अलावा इसके आस-पास के सात वार्डों के निवासियों को उनके घर के निकट ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू सहित संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. जीआर नेताम एवं शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक पीडी बस्तिया एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg