दल्लीराजहरा दिनांक 20.11.2022 को प्रकरण के प्रार्थी प्रशांत मेश्राम पिता उत्तम मेश्राम साकिन गोंदिया भीमनगर वार्ड क्रमाक 16 थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 16.11.2022 को गोंदिया से अपने साथी अभि कोसरे के साथ दल्लीराजहरा आये थे, राजहरा पहुंचने की जानकारी दिनेश सोनवानी को दिया तब दिनेश सोनवानी ने बस स्टैण्ड में रूकने बोला इसी दौरान स्कार्पियो गाड़ी में 5-6 आदमी आये जो इन्हे अपने गाड़ी में बैठाकर चाय नास्ता के दुकान में ले गये वहां पर दिनेश सोनवानी आया उसी दौरान राजा पठान होटल के पास आकर अपने आदमियों को फोन से बुलाने पर 4-5 व्यक्ति आये जो
उसमें से भाटा नाम के व्यक्ति ने प्रार्थी एवं प्रार्थी के साथियों का मोबाईल छीन लिया और प्रार्थी एवं उनके साथी दिनेश, अभि कोसरे व दिनेश को ड्रायवर को उठाकर कार में बैठाकर बीएसपी के बंद पड़े क्वाटर में रखे थे और पैसे की चाणक्य मांग कर मारपीट किये है रात्रि में प्रार्थी एवं दिनेश सोनवानी को राजा पठान अपने साथी देव निषाद, आकाश, पवन कुमार, हरिशंकर गजभिये, डामन लाल धनकर, डिलेश्वर साहू, सेन, शेख अंसर वली, इशु कुमार बारले एवं उनके अन्य साथियों द्वारा जंगल में ले जाकर पैसा का मांग कर बेल्ट में पैर को बांधकर मारपीट करने तथा आरोपी राजा पठान द्वारा पैसा की मांग करने पर अपने रिश्तेदारों से पैसा की व्यवस्था कर राजा पठान एवं उसके साथियों द्वारा बताये गये खाता नम्बर में डालना रिश्तेदारों को पैसा डलवाने की रिपोर्ट करने पर आरोपियों के विरूध्द थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 414 / 22 धारा 120बी, 364क, 365, 1386 भादवि0 पंजीबध्द कर पूर्व में राजा पठान एवं उसके 09 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, प्रकरण की साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकरण मे शामिल राजा पठान के साथी आरोपीगण (01) परमप्रीत सिंह पिता केशर सिंह उम्र 43 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 ब्लू स्टार पेट्रोल पंप मेन रोड चिखलाकसा थाना राजहरा जिला बालोद (02)… संतोष यादव उर्फ मट्ठा पिता पुनित यादव उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 22 जेडी ऑफिस के पीछे राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (03) धरमराज साहू उर्फ सोनू पिता राजकुमार साहू उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 19 राजा पठान के घर के पीछे थाना राजहरा जिला बालोद (04) मोहम्मद मिराज उर्फ राजा पिता स्व. अब्दुल रहीम उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 15 शहीद अस्पताल के पीछे राजहरा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 13.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है, मामले में साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है तथा मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।