- फर्जी कंपनियों में निवेश की गई रकम की वापसी की मांग
जगदलपुर फर्जी कंपनियों में निवेशित रकम की वापसी की मांग को लेकर इन कंपनियों के पीड़ित अभिकर्ता और निवेशक 21 दिसंबर को रायपुर स्थित भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी ) के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करेंगे।इस आशय का फैसला छग अभिकर्ता – उपभोक्ता सेवा संघ की बैठक में लिया गया। बैठक में कहा गया कि सौ से अधिक फर्जी कंपनियों की सम्पत्ति सेबी भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड द्वारा सीज कर व कुर्क कर ली गई है और कानून के हवाले कर दिया गया है। दस वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया गया है। ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि सेबी कंपनियों की सम्पत्ति सीज व कुर्क कर पैसा अपने पास रख निवेशकों को पैसा वापस नहीं करना चाहती। आम जनता ने सहारा इंडिया, पीएसीएल, एचबीएन, सन साईन इन्फ्रा बिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड, साई प्रसाद, साई प्रकाश, बीएन गोल्ड, सनसाईन हाईटेक, गरिमा, दिव्यानी, सुविधा फार्मिंग, आरोग्य धनवर्षा, एसपीएनजे जैसी सौ से अधिक कंपनियों में नागरिकों ने निवेश किया था। लोगों का पैसा डूब गया है। सेबी ने इन कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति सीज व कुर्क कर ली है, लेकिन सेबी निवेशकों को रकम वापस कर नहीं रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सेबी कुर्क संपत्ति को अपने पास रखना चाहती है। इसी मुद्दे को लेकर सेबी दफ्तर के घेराव का निर्णय लिया गया है। निवेशकों से आंदोलन में उपस्थिति की अपील की गई है। बैठक में बस्तर जिला अध्यक्ष सीएन कश्यप, अर्जुन सिंह कश्यप, नरेंद्र साहू, जीवनाथ झिराम, नरेंद्र जोशी, वासुदेव बघेल, विमल बघेल, नंदलाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बताया गया है कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल व संघ के प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारियों के नेतृत्व में 21 दिसम्बर को सेवी आपिस रायपुर का घेराव किया जाएगा, और निवेशकों की पैसा वापस करो नहीं तो सेबी आफिस बंद करो के नारे के साथ धरना, प्रदर्शन किया जाएगा।